
रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नवपदस्थ रायपुर नगर निगम आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक विश्वदीप ने आज अपरान्ह नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाॅधी सदन के द्वितीय तल पर निगम आयुक्त कार्यालयीन कक्ष में निगम आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी के प्रबंध संचालक का प्रशासनिक पदभार सम्हाल लिया है। जिला धमतरी के नवपदस्थ कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने नवपदस्थ आयुक्त विष्वदीप को नगर निगम आयुक्त और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक का प्रशासनिक पदभार सौपा। इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा बैच 2018 के नवपदस्थ जिला धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा बैच 2019 के नवपदस्थ रायपुर नगर निगम आयुक्त विश्वदीप को रायपुर नगर निगम अपर आयुक्त सर्वश्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू.एस. अग्रवाल, पंकज के. शर्मा, विनोद पाण्डेय, श्रीमती कृष्णा खटीक, मुख्य अभियंता यू.के. धलेन्द्र, उपायुक्त डाॅ. अंजलि शर्मा, जसदेव सिंह बाबरा, प्रीति सिंह, डाॅ. दिव्या चंद्रवंशी, जोन 4 जोन कमिश्नर अरूण ध्रुव, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक तकनीकी श्री पंकज कुमार पंचायती सहित रायपुर नगर निगम एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बुके प्रदत्त कर हार्दिक शुभकामनाएं दी । इस दौरान निवर्तमान नगर निगम आयुक्त एवं नवपदस्थ जिला धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के परिवारजनों की नगर निगम आयुक्त कक्ष में उपस्थिति रही।
जनसेवा और चिकित्सा: कर्तव्य से बढ़कर कोई धर्म नहीं – वार्ड पार्षद अनामिका सिंह
रायपुर नगर निगम के नवपदस्थ आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी के एमडी विश्वदीप ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की । आयुक्त ने अधिकारियों से उन्हें सौंपे गये प्रशासनिक कार्य दायित्वों की जानकारी ली । साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 की नगर पालिक निगम रायपुर क्षेत्र में प्रशासनिक तैयारियों की प्रगति और राजस्व वसूली अभियान की प्रगति सहित विकास और निर्माण कार्यो से संबंधित अन्य लोककल्याणकारी योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
चुनाव टालने की साजिश का जय व्यापार पैनल द्वारा कड़ा विरोध
नवपदस्थ आयुक्त ने दिनांक 7 मार्च 2025 शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से नगर निगम मुख्यालय के चतुर्थ तल पर निगम सामान्य सभा सभागार में रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह द्वारा आहूत रायपुर नगर निगम अध्यक्ष (स्पीकर) और नगर निगम अपील समिति के सदस्यों के निर्वाचन कार्यक्रम में दिये गये प्रशासनिक दायित्वों का अच्छी तरह निर्वहन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैँ ।
