
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृत्व शक्तियों का सम्मान समारोह आयोजित
रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस बाल मित्र उड़ान जी एस सोसायटी की मुखिया रोशना डेविड मैडम एवं नया सवेरा जनकल्याण समिति, छत्तीसगढ़ इकाई रायपुर के सयुंक्त तत्वाधान में शंकर नगर स्थित एक सभागार में सादे समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान “निजात” की मुख्य सूत्रधार एडीएसपी चंचल तिवारी मैडम को गुलदस्ता, शाल, श्रीफल एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही, छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से पधारी अग्रणी भूमिका निभाने वाली मातृत्व शक्तियों को भी मोमेंटो, शाल, श्रीफल एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाली मातृत्व शक्तियों में नया सवेरा समिति से लीना साव, निर्मला साहू के साथ रेखा शर्मा, लक्ष्मी वरदराजन, नेहा परवीन, डॉ. श्वेता वासनिक, डॉ. प्रिया शुक्ला, सबिता चतुर्वेदी, बी. शैलजा, अनीता उइके, श्वेता द्विवेदी सहित अन्य सदस्य शामिल रहीं।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने महिला सशक्तिकरण एवं समाजहित में महिलाओं की भूमिका को सराहा तथा इस आयोजन की सराहना की।
