
इनर व्हील क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर ने महिला दिवस पर किया विशेष सम्मान समारोह
रायपुर। इनर व्हील क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पार्षद अनामिका सिंह को सम्मानित किया गया, जिसे उन्होंने अपने लिए एक विशेष क्षण बताया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद पार्षद अनामिका सिंह ने कहा, “मैं इनर व्हील क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर का हृदय से धन्यवाद करती हूँ, जिन्होंने मुझे इस सम्मान के योग्य समझा। यह सम्मान मुझे और भी प्रेरित करेगा कि मैं समाज और महिलाओं के कल्याण के लिए और अधिक कार्य कर सकूँ।”
इस कार्यक्रम में शहर की प्रतिष्ठित महिलाओं की उपस्थिति रही और महिला सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा की गई।
