
नई दिल्ली: बॉलीवुड का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) 2025 इस बार जयपुर में आयोजित होने जा रहा है. IIFA अपनी सिल्वर जुबली मना रहा है. इस भव्य आयोजन में एक्ट्रेस कृति सेनन भी पहुंच रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कृति जयपुर एयरपोर्ट से बाहर निकलती दिखीं. हालांकि वीडियो में देखा जा सकता है कि कृति जब एयरपोर्ट से बाहर निकल रही हैं. तभी सामने से आ रही एक महिला को उनके गार्ड ने धक्का दिया. वह महिला हैरान होकर कृति और गार्ड को बाहर निकलते हुए देखने लगती है, लेकिन कृति,उनका गार्ड और उनके साथ के लोग उस महिला को नजरअंदाज कर के बाहर निकल जाते हैं.
745 नागरिक, 125 सुरक्षा बल, 148 आतंकी… सीरिया में 2 दिन की हिंसा में हजार से अधिक लोगों की मौत
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स ने इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है, प्लीज थोड़ा रिस्पेक्ट कर लो भाई, तुम्हारी मां की उम्र की है. एक अन्य यूजर ने लिखा, गार्ड ने लाल टॉप वाली महिला को धक्का दिया, बहुत ही बदतमीजी की. माफ़ी मांगने की भी ज़हमत नहीं उठाई और सबसे दुखद बात यह है कि वह महिला कृति को देखने में इतनी मग्न थी कि उसने खुद भी इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि उसे गार्ड ने धक्का दिया है. जबकि मैडम कीर्ति के चलने के लिए पर्याप्त जगह थी.@songbeetdatta नाम के यूजर ने लिखा है, कृति को इस पर ध्यान देना चाहिए था और उससे माफ़ी मांगने के लिए कहना चाहिए था या उसकी टीम को इस पर ध्यान देना चाहिए था. और उससे माफ़ी मांगने के लिए कहना चाहिए था.वेस्ट में ऐसा करो, वे तुम्हें तुम्हारी जगह पर खड़ा कर देंगे.
नगर पालिका के शपथ ग्रहण समारोह में हंगामा, भाजपा और कांग्रेस ने अलग-अलग स्थानों पर ली शपथ
बता दें कि इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) 8 और 9 मार्च को होने वाले इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड के 100 से ज्यादा सितारे शिरकत करेंगे. जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होने वाला यह इवेंट ग्लैमर, मनोरंजन और बड़े कलाकारों की मौजूदगी से जगमगाने वाला है.
