Raipur News : क्लबों में नशा करते मिले कई नाबालिग, बजरंग दल ने जताया विरोध

0
8

रायपुर : राजधानी में देर रात तक क्लब में शराब परोसने की सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों ने हाइपर क्लब सहित सामरिक ग्रीन स्थित पियानो प्रोजेक्ट व होटल शीतल स्थित जूक क्लब की आकस्मिक चेकिंग कर क्लब में नाबालिको को भी पकड़ा।

IND vs NZ, Final: इन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर, मचेगा गदर, एक पल में पलट सकते हैं मैच

जिला संयोजक विजेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष योगेश सैनी सहित गौ रक्षक तनय लूनिया ने बताया कि राजधानी में पुलिस की शह पर क्लब मालिकों द्वारा देर रात तक अवैध रूप से शराब बेचकर युवाओं को नशे की ओर धकेला जा रहा है, पुलिस क्लब मालिकों पर कार्यवाही करने की जगह आम जनता को पकड़ प्रताड़ित करती है। शनिवार देर रात हाइपर क्लब सहित अन्य दो क्लबों की जांच बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा की गई जहां बड़ी संख्या में युवा 12 बजे के बाद भी शराब का सेवन करते नज़र आए, वही किसी भी क्लब में मेटल डिटेक्टर की सुविधा नहीं है जिससे अवैध हथियार क्लब के अंदर पहुंच रहे है जिससे बड़ी घटना होने की आशंका है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का मानना है कि पूर्व में भी गोलीकांड जैसी घटना क्लब परिसर में हो चुकी है,जिसके बाद भी पुलिस प्रशासन क्लब में जा रही आम जनता की सुरक्षा की गारंटी लेने में नाकाम साबित हुई है। इसके साथ ही इन बड़ी पार्टियों में तस्करों के नेटवर्क के चलते युवाओं को सुख नशा उपलब्ध करवाया जाता है जिसे पुलिस जान कर भी अंजान बनी रहती है।

IND vs NZ, Final: इन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर, मचेगा गदर, एक पल में पलट सकते हैं मैच

इस पूरे मामले को लेकर अब बजरंग दल एसएसपी रायपुर को ज्ञापन सौंप क्लब संचालकों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए सभी क्लबों में सुरक्षा उपकरणों सहित समय से क्लब को बंद करने की मांग करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here