एकनाथ शिंदे के खिलाफ बोलकर बुरे फंसे कुणाल कामरा, मानहानि समेत इन धाराओं में केस दर्ज

0
6

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर से विवाद में फंस गए हैं। कामरा पर मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना पार्टी के प्रमुख एकनाथ शिंदे के लिए कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने सोमवार को कुणाल कामरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने कहा है कि मुंबई के एमआईडीसी थाने के एक अधिकारी ने बताया है कि सोमवार तड़के कामरा के खिलाफ 353(1)(बी) (सार्वजनिक उत्पात संबंधी बयान) और 356(2) (मानहानि) समेत बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

हिमाचल से लौट कर सौरभ का शव ठिकाने लगाना चाहती थी मुस्कान, सफल नहीं हुई तो उठाया यह कदम

क्या है पूरा विवाद?

दरअसल, कुणाल कामरा ने मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटेट स्टूडियो में फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने के संशोधित संस्करण का इस्तेमाल करके एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया था। कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर गद्दार शब्द के जरिये कटाक्ष किया था। एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक शब्द के इस्तेमाल वाले कामरा का वीडियो वायरल होने के बाद काफी विवाद हुआ। शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। एक अधिकारी के मुताबिक, करीब 2 मिनट के इस वीडियो में कामरा ने एनसीपी और शिवसेना का मजाक उड़ाया है।

हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़

एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी से भड़के शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटेट स्टूडियो (जहां वीडियो शूट हुआ) में तोड़फोड़ की है। पुलिस ने शिवसेना के करीब 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, रविवार की रात बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता होटल यूनिकॉन्टिनेंटल के बाहर आए (जहां क्लब स्थित है) और उन्होंने क्लब और होटल परिसर में तोड़फोड़ की। बता दें कि हैबिटैट क्लब वही जगह है जहां इंडियाज गॉट लैटेंट शो को भी शूट किया गया था।

CG : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के साथ विधानसभा में समूह फोटो

अजित पवार का आया बयान

कॉमेडियन कुणाल कामरा विवाद पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा- “किसी को भी कानून, संविधान और नियमों से परे नहीं जाना चाहिए। उन्हें अपने अधिकारों के अंदर रहकर ही बोलना चाहिए। मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि इसमें पुलिस की आवश्यकता न हो।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here