दुर्ग : जिले के पुलगांव थाना अंतर्गत जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में चार-पांच नकाबपोशों ने एक हिस्ट्री शीटर को चाकू से गोद-गोदकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे ने बताया कि मामला शुक्रवार देर रात 10.15 बजे का है। दुर्ग सिकोला भाठा निवासी हिस्ट्री शीटर बदमाश अवतार मरकाम (40 साल) चिखली में स्थित इंदर ढाबा में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था। इसी दौरान अचानक चार से पांच नकाबपोश युवक चाकू लेकर आए और अवतार पर कई वार किए। इससे उसकी मौत हो गई।
Sukma Naxal encounter update : शव बरामद किए गए 16 नक्सलियों के, सुकमा मुठभेड़ पर DIG ने की पुष्टि
बताया जा रहा है कि आरोपी औतार की हत्या की नियत से ही आए थे और उसी के ऊपर जानलेवा हमला किया। उन्होंने उसके गले, सीने और कानपट्टी के पास चाकू से कई वार किए और फरार गए। उसके दोस्त ने वहां मौजूद लोगों की मदद से उसे तुरंत शंकराचार्य हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी लाइन अटैच, ट्रांसपोर्टर हत्या मामले में 16 आरोपियों ने किया सरेंडर
हिस्ट्री शीटर है अवतार मरकाम
अवतार मरकाम मोहन नगर थाने का निगरानी बदमाश और हिस्ट्री शीटर है। उसके खिलाफ मोहन नगर थाने सहित जिले के अन्य थानों में कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। पुलिस पता लगा रही है कि उसकी हत्या किसी दूसरे गैंग के लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते की है या फिर किसी दूसरे ने खबर लिखे जाने तक आरोपियों का कोई पता नहीं चल पाया है।