CG News: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी की वजह से स्कूलों के समय में बदलाव, अब सुबह लगेंगी कक्षाएं, यहां देखें

0
10

रायपुर : छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। इसे देखते हुए प्रदेशभर के स्कूल समय में बदलाव किया गया है। प्रदेश के सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों, शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। यह आदेश लोक शिक्षण संचालनालय इन्द्रावती भवन से जारी किया गया है। यह आदेश दो अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक प्रभावशील रहेगा।

बजट के बाद वित्त विभाग ने व्यय के लिए जारी किया निर्देश, पहली छमाही में 40 तो दूसरी छमाही में खर्च करनी होगी 60 प्रतिशत राशि, अंतिम तिमाही में…

जारी आदेश के अनुसार, राज्य के समस्त संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग, समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि सोमवार से शनिवार तक शाला का संचालन जहां एक पाली में संचालित समस्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई-हायर सेकेण्डरी शालाएं सुबह 7 से 11 बजे तक खुलेगी।

प्रेम प्रसंग में हत्या: धान खरीदी केंद्र के कम्प्यूटर ऑपरेटर की बेरहमी से पिटाई, हुई मौत, संदेही गिरफ्तार…

इसी प्रकार ऐसी शालाएं जहां कक्षाएं दो पालियों में संचालित होती है, वहां प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शालाएं सुबह 7 से 11 बजे तक और हाई-हायर सेकेण्डरी शालाएं सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक संचालित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here