MPL at Magneto Mall , मैग्नेटो मॉल में MPL का शानदार तीसरा दिन, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
रायपुर के मैग्नेटो मॉल में जारी MPL टूर्नामेंट का तीसरा दिन बेहद रोमांचक रहा। आज के मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
आज का पहला मुकाबला Vistara Agri Food और Sai Gas के बीच खेला गया, जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ललित को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वहीं, दिन का दूसरा मुकाबला ANM Exascale और Vedanta Enterprises के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में ANM Exascale के सूर्यकांत ने शानदार खेल दिखाते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
MPL टूर्नामेंट के इस शानदार आयोजन में खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों का उत्साह चरम पर है। आगामी मैचों को लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।