रायपुर : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2161 करोड़ के शराब घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को आज ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) की विशेष कोर्ट में पेशी के लिये लाया गया है। दरअसल, ईओडब्ल्यू ने घोटाले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए लखमा के प्रोडक्शन वारंट की मांग की थी, जिसके लिए 1 दिन पहले मंगलवार को आवेदन दाखिल किया गया था। आज इस पर कोर्ट में सुनवाई होनी है।
ईओडब्ल्यू के वकील मिथलेश वर्मा ने बताया कि शराब घोटाला मामले में कवासी लखमा के प्रोडक्शन वारंट के लिए आवेदन लगाया गया था, जिसके बाद आज आवेदन पर सुनवाई के लिए कवासी लखमा को पेश कराया गया है। विशेष कोर्ट में दोपहर बाद पूरे मामले की सुनवाई शुरू की जाएगी।
गृहमंत्री अमित शाह का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम…
बता दें कि इससे पहले कोर्ट ने EOW को 19 और 20 मार्च को पूछताछ करने के इजाजत दी थी, जिसके बाद आशंका जताई जा रही थी की ईओडब्ल्यू कई अन्य लोगों को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है।