गरियाबंद में जल संकट की गहराइयां एनीकट के द्वार खोलने की मांग
गरियाबंद, छत्तीसगढ़ — जिला पंचायत गरियाबंद क्षेत्र क्र-03 के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चौबेबांधा के निकट स्थित पैरी नदी के एनीकट में जल संकट गहराता जा रहा है। एनीकट का निर्माण जल भराव के लिए किया गया था, लेकिन वर्तमान में इसमें जल नहीं है, जिससे आम जनता को पेयजल और निस्तारी की गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जिलाधीश महोदय को लिखे पत्र में जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत महाडिक ने कहा कि एनीकट का उद्देश्य जल स्तर को बनाए रखना और आसपास के गांवों को जल की सुविधा प्रदान करना था, लेकिन वर्तमान स्थिति में यह उद्देश्य अधूरा रह गया है। भीषण गर्मी के मौसम में जल संकट ने आम जनता के जीवन को कठिन बना दिया है।
इंद्रजीत महाडिक ने जिलाधीश महोदय से एनीकट के द्वार खोल पानी पानी छोड़कर चौबेबांधा एनीकेट तत्काल भरने की मांग की है। इससे न केवल गांवों के निस्तारी में सहूलियत मिलेगी, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में जल स्तर भी बढ़ेगा। इससे त्रिवेणी संगम में जल की स्थिति बेहतर होगी और जनता को राहत मिलेगी।
यह मुद्दा अब प्रशासन के ध्यान में आ चुका है, और उम्मीद की जा रही है कि जिला प्रशासन इस पर त्वरित कार्रवाई करेगा। जनता की जीवन रेखा जल है, और इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाना जरूरी है।