CG Crime:नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी

0
51

शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रशांत उर्फ पप्पू उर्फ प्रशन्न कुमार डहरिया ने आवेदक भरत लाल साहू (निवासी तुस्मा) समेत अन्य लोगों से कुल 15 लाख रुपये की ठगी की थी। इस संबंध में 7 मार्च 2025 को शिवरीनारायण थाने में अपराध क्रमांक 63/25 धारा 420 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा, सउनि जयनंदन मार्बल, प्रआर तारिकेश पांडेय, आरक्षक रामगोपाल भारती, शिव कश्यप तथा आनंद राम साण्डे की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here