ग्राम पंचायत चारोदा, चारभट्टी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।

ग्राम पंचायत चारोदा एवं चारभट्टी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत गरियाबंद के सदस्य इंद्रजीत महाड़िक , ग्राम पंचायत के समस्त पदाधिकारी, सरपंच, सचिव, उपसरपंच, पंचगण तथा गांव के वरिष्ठ नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत ग्रामवासियों के अधिकारों की जानकारी दी गई एवं उन पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों को गांव के समग्र विकास के लिए समर्पित कार्यशैली अपनाने का निर्देश भी दिया गया।
इस आयोजन के माध्यम से ग्राम पंचायत को सशक्त, जवाबदेह और जनोन्मुखी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।