महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने हरदिहा साहू समाज के सामाजिक आदर्श विवाह में की शिरकत

0
21

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने हरदिहा साहू समाज के सामाजिक आदर्श विवाह में की शिरकत

रायपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े आज रायपुर के ग्राम कांदुल में आयोजित छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज रायपुर परिक्षेत्र के सामाजिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं। इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, साहू समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मंत्री राजवाड़े ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और समाज द्वारा किए जा रहे सामूहिक विवाह जैसे सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक एकता और सहयोग की मिसाल होते हैं तथा इससे समाज में व्यर्थ होने वाले खर्च में भी बचत होती है।

विधायक श्री मोतीलाल साहू ने भी समाज को शुभकामनाएं दी और आदर्श विवाह की इस परंपरा को और मजबूत करने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here