गर्मी की छुट्टियों में स्कूलों में लगेगा समर क्लास, शिक्षा विभाग ने जारी किए दिशा-निर्देश
रायपुर। इस बार भी गर्मी की छुट्टियों में रायपुर जिले के स्कूलों में समर क्लास (ग्रीष्मकालीन शिविर) का आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। समर क्लास का उद्देश्य विद्यार्थियों में कौशल विकास, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है। साथ ही, यह शिविर पिछली कक्षाओं की दक्षताओं की पुनरावृत्ति और आगामी सत्र की तैयारी के लिए भी मददगार होगा।
दिशा-निर्देश इस प्रकार हैं:
- समर क्लास में आयोजित की जाने वाली सुझावात्मक गतिविधियों की रूपरेखा पत्र के साथ संलग्न की गई है। स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार संस्थाएं अन्य गतिविधियाँ भी शामिल कर सकती हैं।
- समर क्लास प्रतिदिन सुबह 7:30 बजे से 10:30 बजे तक तीन घंटे आयोजित की जाएगी।
- गतिविधियों का संचालन शिक्षकों द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कुशल व्यक्ति, विषय विशेषज्ञ, कारीगर, कलाकार व स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद भी ली जा सकेगी।
- प्रत्येक गतिविधि के लिए प्रभारी शिक्षक नियुक्त कर, दिनांकवार समय-सारिणी बनाकर स्कूल में चस्पा की जाएगी ताकि आयोजन की तैयारी पूर्व से सुनिश्चित हो।
- विद्यार्थियों से निशुल्क पाठ्यपुस्तकें परिणाम घोषित होते ही पुस्तक बैंक के रूप में वापस ली जाएंगी और नए छात्रों को वितरित कर परिचय सत्र आयोजित किए जाएंगे।
- पिछली कक्षाओं में दक्षताओं में पिछड़े विद्यार्थियों के लिए खेल-खेल में उपचारात्मक सत्र आयोजित किए जाएंगे।
- कक्षाएं छायादार व अनुकूल स्थानों पर लगाई जाएंगी, जहां पंखों व ठंडे पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो।
- विद्यार्थियों के लिए स्पोकन इंग्लिश क्लासेस का भी आयोजन किया जाएगा।
- संगीत व तबला वादन की कक्षाएं भी चलाई जाएंगी।
- एनआईटी रायपुर स्थित कला केंद्र में इच्छुक विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में प्रवेश दिलाया जाएगा।
- मेहंदी, रंगोली व पाक कला की कक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी।
- विकास खंड शिक्षा अधिकारी, विकास खंड स्रोत समन्वयक, संकुल प्राचार्य व संकुल समन्वयक इन शिविरों की नियमित निगरानी करेंगे और प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।