रायपुर जिला साहू समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित बड़ा विरोध प्रदर्शन की तैयारी

0
34

साहू समाज करेगा बड़ा विरोध प्रदर्शन, एक सप्ताह में शुरू होगा आंदोलन

 

 

 

रायपुर। कांग्रेस पार्टी द्वारा रायपुर नगर निगम के पार्षद एवं साहू समाज के प्रतिष्ठित नेता श्री संदीप साहू को अन्यायपूर्ण ढंग से हटाए जाने के विरोध में साहू समाज ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है।

इस विषय को लेकर हाल ही में साहू समाज ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया था, जिसमें समाज के कई पदाधिकारियों को पुलिस द्वारा बलपूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई समाज में भारी आक्रोश का कारण बनी है।

घटना के बाद रायपुर जिला साहू समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संदीप साहू के समर्थन में समाज एक बड़ा आंदोलन करेगा, जो अगले एक सप्ताह के भीतर शुरू किया जाएगा।

आंदोलन की रूपरेखा तय करने और समाज को एकजुट करने के लिए जिला साहू समाज परिक्षेत्र और वार्ड स्तर पर बैठकें आयोजित करेगा। इन बैठकों के माध्यम से समाज के सदस्यों को आंदोलन की रणनीति और आगामी कदमों की जानकारी दी जाएगी।

साहू समाज का कहना है कि यह आंदोलन केवल एक व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here