बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के चलते 25 अप्रैल से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

0
58

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के चलते 25 अप्रैल से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए राज्य शासन ने स्कूलों के लिए बड़ा फैसला लिया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रदेश के सभी शासकीय और निजी स्कूलों में 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है।

शासन ने यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है, ताकि गर्मी के कारण उनके स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल असर न पड़े। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अब सभी स्कूलों में शिक्षण कार्य सीधे 16 जून से ही आरंभ होगा।

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद फैसला
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश का तापमान और बढ़ने की संभावना है। लू का असर भी तेज़ रहने का अनुमान है। ऐसे में सरकार ने एहतियात के तौर पर यह कदम उठाते हुए बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के चलते 25 अप्रैल से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित
बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के चलते 25 अप्रैल से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

 

यह निर्णय सभी स्कूलों पर लागू होगा और इस अवधि में किसी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधि संचालित नहीं की जाएगी। शिक्षा विभाग के इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here