विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने श्री रामचरित मानस कथा का किया रसपान,कहा-हम सभी को प्रभु श्री राम के जीवन और आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए

0
35

बसना । विधायक डॉ संपत अग्रवाल बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवसराल पहुंच कर भगवान श्री राम की पूजा कर सर्व मंगल की कामना की और श्रीराम चरित मानस कथा का रसपान किया ।

इस दौरान विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने भगवान राम के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल माना जाता है, जिससे इस भूमि का विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है।

विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि श्री रामचरित मानस हिन्दू धर्म का एक प्रमुख ग्रन्थ है जो भक्ति ,धर्म और कर्तव्य की शिक्षा देता है। भगवान श्री राम के जीवन से सद्भाव,प्रेम और भाईचारे का संदेश मिलता है। साथ ही कहा कि श्री रामचरित मानस केवल व्यक्तिगत और सामाजिक स्तर पर ही नहीं बल्कि विश्व शांति और कल्याण का संदेश भी देती है ।

विधायक अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोग आध्यात्मिक शांति प्राप्त कर सकते है और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

श्री रामचरित मानस कथा के अवसर पर कथा आयोजक कर्ता एवं सोसायटी अध्यक्ष प्रहलाद पटेल,महाराज भागवत दुबे,ग्राम गोटिया से गोवर्धन पटेल,सरपंच मेहत्तर चौहान,समाज सेवी रामचंद्र अग्रवाल,विधायक प्रतिनिधि सोनू छावड़ा,महामंत्री मनोज बारिक,भाजपा कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here