दोपहिया वाहन में घुम-घुम कर मोबाईल फोन लूट करने वाले 03 आरोपी एवं 01 क्रेता सहित कुल 04 गिरफ्तार

विवरण – प्रार्थी धनंजय गुप्ता ने थाना सरस्वती नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 22.08.2022 को दोपहर में आॅडीटोरियम सांईस कालेज गेट के सामने खड़े होकर अपने मोबाईल फोन से बात कर रहा था, इसी दौरान पीछे से एक मोटर सायकल में सवार तीन लड़के आये तथा प्रार्थी को चाकू दिखाकर डरा धमका कर उसके हाथ में रखें रियल मी 8 कंपनी का मोबाईल फोन को लूट कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 202/22 धारा 392, 411 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

लूट की उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री देव चरण पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चैक श्रीमती रत्ना सिंह (भा.पु.से.), प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी सरस्वती नगर को अज्ञात अरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगो से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही घटनास्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजो का अवलोकन करते हुए अज्ञात आरोपियों द्वारा घटना में उपयोग किये गये वाहनों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात अरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। अज्ञात आरोपियों के पतासाजी के संबंध में प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को अज्ञात आरोपियों द्वारा घटना के दौरान उपयोग किये गये वाहनों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी अमलेश्वर निवासी आशीष देवांगन, तिलेश्वर ठाकुर एवं खिलेश दास को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा उक्त घटना को कारित करने के अलावा दोपहिया वाहन में घुम-घुम कर थाना डी.डी.नगर, सरस्वती नगर, आमानाका एवं कबीर नगर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 06 नग मोबाईल फोन लूट करना तथा लूट की मोबाईल फोन को अमलेश्वर निवासी जितेन्द्र यादव के पास बिक्री करना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा लूट की मोबाईल फोन क्रय करने पर आरोपी जितेन्द्र यादव को भी धारा 411 भादवि. के तहत गिरफ्तार किया गया है।

चोरी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से *लूट की कुल 07 नग मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग एफ जेड मोटर सायकल तथा 01 नग एक्टिवा वाहन जुमला कीमती लगभग 2,00,000/- रूपये* जप्त कर कार्यवाही किया गया।

आरोपी खिलेश दास मानिकपुरी पूर्व में भी थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग से चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी

01. आशीष देवांगन पिता गजानंद देवांगन उम्र 19 साल निवासी दुर्गानगर गणेश चैक अमलेश्वर जिला दुर्ग।

02. तिलेश्वर ठाकुर पिता जयराम ठाकुर उम्र 19 साल निवासी दुर्गानगर अमलेश्वर जिला दुर्ग।

03. खिलेश दास मानिकपुरी पिता सुभाष दास मानिकपुरी उम्र 19 साल निवासी नंदी चैक के पास अमलेश्वर जिला दुर्ग।

04. जितेन्द्र यादव पिता मुन्ना लाल यादव उम्र 19 साल निवासी दुर्गानगर अमलेश्वर जिला दुर्ग।

कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि. शंकर लाल धु्रव, प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, आर. धनंजय गोस्वामी, विजय पटेल, वीरेन्द्र बहादुर, आशीष राजपूत तथा थाना सरस्वती नगर से सउनि. उमाशंकर वर्मा, आर. दीप बंछोर एवं सरजू राम नरेटी की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

Check Also

नुआखाई पर्व पर छत्तीसगढ़ में स्थानीय अवकाश की घोषणा, उडिया समाज में हर्ष – पुरन्दर मिश्रा

  रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य, जो उडिया बाहुल्य प्रदेश के रूप में जाना जाता है, अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *