पहले दिन 1000 से अधिक लोगों ने इंस्टॉल विजिट किया
रायपुर।छत्तीसगढ़ फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा 3, 5 सितंबर तक चलने वाले फोटो एक्सपो का आयोजन वीआईपी रोड स्थित सगुन फार्म में भव्य शुभारंभ किया गया ।
शनिवार को फोटोग्राफर एसोसियेशन के सदस्यों और महंत वेद प्रकाश जी की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर गणेशवंदना के साथ शगुन फार्म में शगुन फार्म में फोटो फेयर की शुरूवात किया गया।
इस अवसर पर एसोसियेशन के अध्यक्ष रवि पाठक, भीष्म देव यादव,मोहित चंद्राकर ने बताया कि एसोसिएशन के हर साल फोटो एक्सपो का सफल आयोजन करती आई है , और इस बार भी फोटोग्राफर भाइयों के नई तकनीक से रूबरू कराने के लिए एक्सपो का आयोजन कर रही है। नील बॉस के द्वारा आउटडोर लाइटिंग फोटोग्राफी और कुशल सोनी फोटो लाइटिंग एंड कंपोजिशन पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। फेयर के पहले दिन लगभग 15 सौ से अधिक फोटोग्राफी व्यवसाय से जुड़े लोगों ने स्टॉल विजिट किया और कार्यक्रम की सराहना की
लगभग 5 हजार sft में 60 से भी अधिक स्टॉल बनाए गई है । जिसमे फोटोग्राफी से संबंधित सभी समान उपलब्ध है।और फोटोग्राफरों के सीखने के बहुत से अवसर दे रहे है। इस एक्सपो में निकोन, केनोन, सोनी,फुजिफिल्म जैसे प्रतिष्ठित कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाया है इस फेर में फोटोग्राफी के अलावा वीडियो एडिटिंग कंपोजिंग एल्बम डिजाइनिंग के साथ दो दिवसीय वर्कशॉप कभी आयोजन किया गया है