रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में नगर निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा, एमआईसी सदस्य श्री सुरेश चन्नावार, निगम सचिव डॉक्टर आर. के. डोंगरे,अधीक्षण अभियन्ता सर्वश्री राकेश गुप्ता, विनोद देवांगन, हेमंत शर्मा राजेश शर्मा, कार्यपालन अभियन्तागणों की उपस्थिति में दिनांक 8 सितम्बर 2022 गुरुवार को प्रातः 11 बजे आहुत नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक में नियमानुसार प्रक्रिया के तहत निगम एमआईसी में लिये गये संकल्प पर निर्धारित किये गये समस्त एजेंड़ों एवं अतिरिक्त विषयों पर एजेंडावार जानकारी, जवाब देने की प्रशासनिक तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली एवं सभी एजेंड़ों पर तैयारियों की समीक्षा करते हुए सम्बंधित निगम अधिकारियों को आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिये.महापौर ने कहा कि निगम एमआईसी द्वारा जनहित में लिये गये संकल्प पर चर्चा एवं विचार – विमर्श हेतु नगर हित को दृष्टिगत रखकर प्रशासनिक तौर पर पुख्ता तैयारी रखी जाये.
Tags Nagar nigam raipur
Check Also
मंत्री बेटे के साथ 3 लाख रुपये की ठगी, साइबर पुलिस जांच में जुटी
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री कृष्णा गौर के बेटे आकाश गौर के साथ लाखों रुपये …