गांजा तस्करी करते गांजा तस्कर राकेश नागपुरे गिरफ्तार

नशे के कारोबार में अंकुश लगाने की दिशा में एक और बड़ी कार्यवाही।

थाना तेलीबांधा पुलिस की कार्यवाही।

आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 42 किलो 100 ग्राम गांजा किया गया है जप्त।

तस्करी हेतु प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर चारपहिया वाहन क्रमांक सी जी/08/यू/7643 को भी किया गया है जप्त।

आरोपी से जप्त मशरूका की कुल कीमत है 13,30,000/- रूपये।

आरोपी राकेश नागपुरे के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 585/22 धारा 20(सी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

 

विवरण – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।

इसी तारतम्य में दिनांक 06.09.2022 को थाना तेलीबांधा पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत अवंतिविहार स्थित शितला तालाब पास एक व्यक्ति चारपहिया वाहन में गांजा रखा हुआ है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री वीरेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा थाना प्रभारी तेलीबांधा निरीक्षक भावेश गौतम को गांजा तस्कर को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व में थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये चारपहिया वाहन को चिन्हांकित कर वाहन के पास जाकर देखने पर कार के अंदर एक व्यक्ति सवार था, पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम राकेश नागपुरे निवासी सुपेला दुर्ग का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा कार की तलाशी लेने पर कार में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से *कुल 42 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती लगभग 6,30,000/- रूपये तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सी जी/08/यू/ 7643 कीमती 7,00,000/- रूपये जुमला कीमती लगभग 13,30,000/- रूपये* जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 585/22 धारा 20सी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

 

गिरफ्तार – राकेश नागपुरे पिता स्व. पूनाराम नागपुरे उम्र 46 साल निवासी टाटा लाईन कोहका बाल मंदिर के पास सुपेला, थाना सुपेला जिला दुर्ग।

कार्यवाही में थाना प्रभारी तेलीबांधा निरीक्षक भावेश गौतम, उपनिरीक्षक दिव्या शर्मा, आर. कमलेश सिंह राजपूत, दानेश्वर वर्मा एवं विपुल सिंह थाना तेलीबांधा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

Check Also

नुआखाई पर्व पर छत्तीसगढ़ में स्थानीय अवकाश की घोषणा, उडिया समाज में हर्ष – पुरन्दर मिश्रा

  रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य, जो उडिया बाहुल्य प्रदेश के रूप में जाना जाता है, अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *