छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर एसोसिएशन की राज्य स्तरीय बैठक में संकल्प पारित
रायपुर! छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि जब तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं होता प्रदेश के सभी निर्माण विभागों में टेंडर बहिष्कार जारी रहेगा!
दरअसल एसोसिएशन कि सोमवार को राज्य स्तरीय कॉन्ट्रैक्टरो की बैठक हुई! बैठक में मुख्य रूप से 14 मई से शुरू टेंडर बहिष्कार की प्रक्रिया और नतीजों पर विस्तार चर्चा हुई! इस दौरान विभिन्न निर्माण विभागों में करीब 200 करोड रुपए के टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह से ठप हो चुकी है! नतीजा, ऐसे सभी निर्माण शुरू होने मैं उसे 4 माह तक पीछे हो गए! दूसरी तरफ बरसात के चार माह पूरी तरह प्रभावित होंगे! बैठक में टेंडर बहिष्कार का जिला वार रिपोर्ट सभी जिला अध्यक्षों ने प्रस्तुत किया है! जिसमें साफ हुआ कि कोई भी कांट्रेक्टर्स एक भी निर्माण कार्यों का टेंडर नहीं भरने पर अडिग है! सभी एकजुट होकर मांगो के निराकरण होने तक पीछे नहीं हटने का निर्णय लिया है!
आज से विभाग प्रमुखों को सौंपेंगे प्रतिवेदन
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने जारी बयान में कहा कि मटेरियल के बढ़ते दामों और पुराने S. O. R. व बाजार मूल्य के अंतर का पैकेज सहित 14 मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय बैठक में 14 मई को टेंडर बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है! इसके बाद पीडब्ल्यूडी के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी सहित प्रमुख अधिकारियों की मौजूदगी में चर्चा हुई!
इसके बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ ज्वलंत मुद्दों पर मंथन हुआ! सभी ने मांगों का निराकरण करने का भरोसा दिलाया है! परंतु अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है इसलिए एसोसिएशन ने कल से सभी निर्माण विभाग के सचिवों को बिंदुवार प्रतिवेदन देंगे! इसके बाद भी सभी शासन प्रशासन द्वारा ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो निर्माण कार्य ठप करने के लिए मजबूर हो जाएंगे!!