रायपुर। धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा द्वारा आज ग्राम पंचायत गिरौद, टेकारी, मुरा,कठिया में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में शामिल होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से हम सबके लिए एक प्रोत्साहित करने वाली बात है जो आज ग्राम पंचायत गिरौद में लगभग 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती अमृत सिन्हा के द्वारा लंबी कूद और कबड्डी खेलकर यहां के समस्त प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और यहां के युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार किया जिसमें यहां का युवा वर्ग को आज इस तरह से बुजुर्गों को सीख लेने की जरूरत है और आने वाले समय में अपनी प्रतिभा दिखाकर उच्च स्तर पर पहुंचे और यह सब संभव हुआ हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच के कारण आज छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति और खेलों को पुनः जागृति करते हुए के विभिन्न कार्यों के माध्यम से प्रदेश को एक नई दिशा मिल रही है और प्रदेश भर में अनेकों प्रतिभा उभरकर सामने आ रही निश्चित ही आने वाले समय में प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
Tags HN24 NEWS
Check Also
बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …