आर्थिक रूप से कमजोर निर्धन व्यक्तियों, जरूरतमंदों एवं मरीजों के परिजनों को संस्था, अवाम ए हिन्द द्वारा सुपोषण अभियान अंतर्गत 925वें दिन मुहैय्या कराया जा रहा निःशुल्क पौष्टिक भोजन

सामाजिक संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के तत्वावधान में संस्थापक, मो. सज्जाद खान के कुशल नेतृत्व में नियमित रूप से निःशुल्क बांटे जा रहे भोजन वितरण के 925वें दिन राजधानी में आर्थिक रूप से कमजोर, निर्धन व्यक्तियों, जरूरतमंद, बेसहारा तथा राजधानी के डीकेएस अंबेडकर अस्पताल में मरीजों के परिजनों को सुपोषण अभियान के माध्यम से मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए निःशुल्क गर्म पौष्टिक भोजन का वितरण किया।

संस्था के संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान बताया कि रायपुर राजधानी सहित, अन्य क्षेत्र जिले गांव वन आंचल से आने वाले बीमार मरीजों के परिजन दूरदराजो से इलाज के लिए आते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से भोजन की व्यवस्था करने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, ऐसे स्थिति में संस्था जमीनी हकीकत को पहचान कर मानवता को कायम रखने के उद्देश्य से संस्था द्वारा बिना किसी शासकीय अनुदान प्राप्त किये उन्हें नियमित रूप से दोनों वक़्त का निःशुल्क भोजन मुहैय्या कराते हुए आ रही है।

आजके कार्य में संस्थापक, मो. सज्जाद खान के कुशल मार्गदर्शन में श्रीमती अनिला शर्मा, योगेश्वर सिन्हा, ज़ुबैर खान, अनमोल जैन सहित अन्य द्वारा इस सेवा कार्य में सहयोग प्रदान किया गया।

Check Also

बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *