वर्ल्ड कप से बाहर हुई उरुग्वे तो फूट-फूट कर रोए लुईस सुआरेज, दक्षिण कोरिया के एक गोल ने बदल दिया था पूरा समीकरण

फीफा वर्ल्ड कप 2022 से दो बार की वर्ल्ड चैंपियन उरुग्वे  के बाहर होने के बाद लुईस सुआरेज  फूट-फूट कर रोते हुए नजर आए. उनकी आंखों से आंसू थम तक नहीं पा रहे थे. 35 वर्षीय सुआरेज का संभवतः यह आखिरी वर्ल्ड कप था. वह अपनी टीम को आगे ले जाना चाहते थे लेकिन ऐसा हो न सका.
उरुग्वे को वर्ल्ड कप 2022 के राउंड ऑफ-16 में पहुंचने के लिए घाना के खिलाफ जीत की दरकार थी. उसने ऐसा किया भी. उरुग्वे ने घाना को 2-0 से शिकस्त दी. वह राउंड ऑफ-16 में पहुंचने की दहलीज पर ही खड़ी थी कि दक्षिण कोरिया ने पुर्तगाल के खिलाफ स्टॉपेज टाइम में गोल कर उरुग्वे का गेम बिगाड़ दिया.
दरअसल, उरुग्वे की राउंड ऑफ-16 में एंट्री इस बात पर निर्भर कर रही थी कि दक्षिण कोरिया की टीम पुर्तगाल के खिलाफ मैच न जीते. और अगर कोरिया मैच जीत भी जाए तो उरुग्वे की टीम घाना के खिलाफ बड़े अंतर से मैच जीते लेकिन यह दोनों समीकरण आखिरी में बिगड़ गए.
एक वक्त राउंड ऑफ-16 में पहुंचने की दहलीज़ पर खड़ी थी उरुग्वे
ग्रुप-एच के दोनों मैच साथ-साथ चल रहे थे. उरुग्वे ने पहले हाफ में ही घाना पर 2-0 की लीड बना ली थी. उधर पुर्तगाल की टीम ने भी दक्षिण कोरिया पर बढ़त ले ली थी. ऐसे में उरुग्वे राउंड ऑफ-16 में पहुंचती नजर आ रही थी. दूसरे हाफ में कोरिया ने जब पुर्तगाल के खिलाफ बराबरी का गोल दागा तब भी पॉइंट्स के आधार पर उरुग्वे ही टॉप-2 पर काबिज थी. लेकिन 90 मिनट पूरे होने के बाद स्टॉपेज टाइम में कोरिया के ह्वांग हिचन के गोल ने इस ग्रुप का पूरा समीकरण बदल दिया. इस गोल की बदौलत दक्षिण कोरिया दूसरे पायदान पर पहुंच गई.
उरुग्वे की टीम अगर घाना के खिलाफ एक और गोल कर देती तो वह फिर से टॉप-2 में पहुंच जाती लेकिन आखिरी पलों में उरुग्वे के फॉरवर्ड्स घाना के डिफेंस को भेद नहीं सके और इसी कारण दक्षिण कोरिया को अगले राउंड में एंट्री मिल गई और उरुग्वे को बाहर का रास्ता देखना पड़ा. बता दें कि अगर घाना की टीम उरुग्वे के खिलाफ जीत दर्ज कर लेती तो कोरिया कि जगह वह भी राउंड ऑफ-16 में पहुंच सकती थी.
स्टॉपेज टाइम में कोरिया के गोल ने उरुग्वे के खिलाड़ियों को कर दिया था हताश
जब दक्षिण कोरिया ने पुर्तगाल के खिलाफ गोल दागा, तो उरुग्वे के खेमे में खलबली मच गई. लुईस सुआरेज समेत सभी उरुग्वे के प्लेयर हताश नजर आए. इस दौरान उरुग्वे के कोच और खिलाड़ी अपनी टीम को एक गोल और करने के लिए प्रोत्साहित करने लगे. उरुग्वे ने इसके लिए लगातार कोशिश भी की लेकिन वह घाना के खिलाफ एक और गोल नहीं कर सके. मैच जैसे ही खत्म हुआ तो सुआरेज रोते हुए डग आउट से जाते हुए दिखाई दिए.

Check Also

सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं बीजेपी प्रवक्ता हर्षिता पांडेय, प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टी

सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं बीजेपी प्रवक्ता , प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टी

  बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और प्रदेश प्रवक्ता हर्षिता पांडेय बीती रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *