भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट में सफर करते हुए अपने बुरे अनुभव का खुलासा किया है. दीपक ने बीते दिन कुआलालंपुर से बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया में शामिल होने के लिए वहां की एयरलाइंस से सफर किया था. वह हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे से वापस आकर टीम इंडिया से बांग्लादेश में जुड़े हैं. दीपक दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा हैं. भारत और बंग्लादेश के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 4 दिसंबर से होगी. इसके बाद भारत मेजबानों के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी खेलेगा.
खराब अनुभव का खुलासा
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने ट्विटर पर मलेशिया की उड़ान में अपने खराब अनुभव का खुलासा किया है. उन्होंने कहा, उन्हें बिजनेस क्लास में खाना तक नहीं मिला. उन्हें पिछले 24 घंटे से अपने सामान का इंतजार है. दीपक ने ट्वीट कर लिखा, मलेशिया एयरलाइंस के साथ यात्रा करने का अनुभव बहुत खराब रहा. पहले उन्होंने हमें बिना बताए हमारी फ्लाइट चेंज की. बिजनेस क्लास में खाना तक नहीं मिला, और अब हम अपने सामान का 24 घंटे से इंतजार कर रहे हैं. कल्पना कीजिए कल मेरा मैच है.