प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की कार्यसमिति बैठक सम्पन्न,राष्ट्रीय स्तर पर संगठन को पहचान दिलाने तय की रणनीति, शशि गट्टानी को प्रदेश अध्यक्ष की कमान

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की कार्यकारिणी बैठक आज बुधवार को रामाधीन मार्ग स्थित माहेश्वरी भवन, राजनांदगांव में सम्पन्न हुई,उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ज्योति राठी विशेष अतिथि ,प्रदेश अध्यक्ष अमिता मुंदडा की अध्यक्षता व प्रदेश मंत्राणी भावना राठी सहित राजनांदगांव जिला माहेश्वरी महिला संगठन के आतिथ्य में आयोजित बैठक के पश्चात प्रदेश कार्यसमिति द्वारा चयन प्रक्रिया हुई जिसमें सर्वसहमति से शशि गट्टानी को सत्र 2023-2026 तक के लिए प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया।

मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया कि चुनाव अधिकारी छत्तीसगढ़ माहेश्वरी महिला संगठन कि पूर्व प्रदेश अध्यक्षा पुष्पा राठी व पर्यवेक्षक पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा शोभा सादानी की निगरानी में चयन सुनिश्चित हुआ। इस दौरान वरिष्ठ समाजजनों ने संगठन को स्थानीय से लेकर प्रदेश स्तर तक समन्वय बैठाकर मज़बूत करने व राष्ट्रीय स्तर पर संगठन की पहचान बनाने की रणनीति तय की।श्रीमती राठी ने बताया कि इस दौरान वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य अपने कार्यकाल में किए गए सभी सेवा कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

बैठक में पुष्पा राठी,सरस्वती लोहिया, गीता डागा, आशा डोडिया, रूपा मूंदड़ा,संतोष चांडक,सीमा मल,शशि चितलांगिया, प्रतिभा नत्थानी, सरला चांडक, अंजना टावरी, मधु सोमानी, रेनू टावरी,रश्मि केला,जया बाहेती,संगीता तुवनानी,किरण दम्माणी,शीला गांधी,सुनीता चांडक सहित माहेश्वरी महिला संगठन की समस्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रही।

Check Also

IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत तीनों मामलों की प्रोसिडिंग को किया रद्द

  छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *