रायपुर। भाजपा प्रवक्ता व पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने राजधानी के साइंस कॉलेज के सामने बन रहे चौपाटी निर्माण में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में झूठी और गलत जानकारी देने का आरोप लगाया।
उन्होंने बुधवार को सूचना के अधिकार कानून (आरटीआई) से प्राप्त 72 पेज के नोटशीट और दस्तावेज सार्वजनिक कर आरोप लगाया कि चौपाटी निर्माण का कार्य चल रहा है, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने चौपाटी निर्माण का काम रायपुर कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड को 16 करोड़ 76 लाख 68 हजार 765 रुपए में दिया है। इसकी निविदा 12 जून 2020 कोखोली गई है। इस कार्य के लिए 17 करोड़ 21 लाख 92 हजार 976 रुपए की प्राक्लन तैयार किया गया था।
श्री मूणत ने कहा कि चौपाटी निर्माण को लेकर गत 19 दिसंबर 2022 को आरटीआई लगाई गई थी, जिसके तहत 72 पेज के दस्तावेज और नोटशीट की कॉपी बुधवार को प्राप्त हुई, जिसमें यह खुलासा हुआ कि एनआईटी के पास यूथ हब के नाम पर चौपाटी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह दस्तावेज 20 जनवरी को हाईकोर्ट के निर्धारित सुनवाई में प्रस्तुत किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि इस तरहपूरे प्रदेश में सरकार के दबाब में कार्य हो रहे है और न्यायालय को भी गुमराह किया जा रहा है, मगर हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है, कानून की जीत होगी, सत्य की जीत होनी तय है।