रायपुर राजधानी,शराब की अवैध बिक्री का गढ़ बन रहा सड्डू हाट बाजार

 

रायपुर,राजधानी,विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम सड्डू इन दिनों अवैध शराब बिक्री का गढ़ बन चुका है। पूरे रायपुर जिले में सबसे ज्यादा अवैध शराब यही बिक रही है। सुबह अगर यहां शराब की खाली बोतल शीशी तलाश में आएंगे तो 500 से ज्यादा शीशियां निकल आएंगे। यह हम नहीं खुद खाली शीशियां खरीदने वाले दुकानदार बयां करते हैं। अगर रोज इतनी शराब खप रही है तो महीने में 20 लाख से अधिक का अवैध शराब सड्डू हाट बाजार गांव में बिक रही है। भट्टी बंद होने के बाद से लेकर सुबहा भट्टी खुलने तक सड्डू के हीं निवासरत दुर्गेश वा उसके तीन चार निजी कार्यकर्त्ता सड्डू हाट बाजार के आसपास जमकर अवैध शारब बिक्री कर शासन को लंम्बा राजस्व नुकसान करते है जिस दिन भट्टी बंद रहती है उस दिन पुरे 24 घंटे इनके द्वारा अवैध शराब परोसी जाती है विधानसभा थाना के मिलीभगत से

Check Also

IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत तीनों मामलों की प्रोसिडिंग को किया रद्द

  छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *