बाजारों को स्मार्ट बनाने को लेकर महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने चेम्बर के अध्यक्ष सहित सराफा बाजार, गोलबाजार, सदर बाजार का किया निरीक्षण

रायपुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के मार्गदर्शन में राजधानी शहर के बाजारों को स्मार्ट बनाने को लेकर राज्य शासन की लोकहितकारी मंशा के अनुरूप रायपुर नगर पालिक निगम एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से व्यापारियों एवं जनसहभागिता से कार्य करने की दिशा में आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर एवं निगम आयुक्त और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी श्री मयंक चतुर्वेदी ने छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अमर पारवानी, चेम्बर के पदाधिकारीगणों व्यापारियों सहित राजधानी शहर रायपुर के सराफा बाजार, गोलबाजार, सदर बाजार, सिटी कोतवाली क्षेत्र का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर जहाँ व्यापारियों के अव्यवस्थित बैठने के चलते बाजारों में यातायात की समस्या हो रही है और जिन बाजार क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा और सिग्नल को लेकर समस्या हो रही है, उसका भी चेम्बर के पदाधिकारीगणों, व्यापारियों सहित भ्रमण करते हुए प्रत्यक्ष अवलोकन किया. इसे लेकर चेम्बर के अध्यक्ष श्री अमर पारवानी के साथ चेम्बर के पदाधिकारीगणों, व्यापारियों ने महापौर श्री एजाज ढेबर एवं आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान एल्डरमेन श्री शमसुल हसन नम्मू भाई, पार्षद प्रतिनिधि श्री राधेश्याम विभार भी उपस्थित थे.

Check Also

IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत तीनों मामलों की प्रोसिडिंग को किया रद्द

  छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *