पी जी उमाठे अंग्रेजी माध्यम स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा एवम पार्षद कामरान अंसारी

शांतिनगर स्थित पी.जी.उमाठे शासकीय अंग्रेजी माध्यम शाला में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंकुरण वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन हुआ जिसमे क्षेत्र के विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए उन्होंने मां सरस्वती के प्रतीमा में माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रतुतिया दी।इस विद्यालय में लगभग 1200छात्र अध्ययनरत है विद्यालय में एन.सी.सी. के 50छात्राए है जिसमे से प्रशिक्षु छात्रों ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया। शिक्षण सत्र 21- 22के बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र 12वी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्राची उरकुड़े 83%एवम कक्षा 10वी की छात्रा नेहा मांडवी 91%के साथ अव्वल स्थान पर रही।खेल स्पर्धाओं में भी इस विद्यालय से न केवल शाला स्तर,राज्य स्तर बल्कि राष्ट्रीय स्तर तक ख्याति अर्जित की है खेल प्रतिस्पर्धाओं में राष्ट्रीय स्तर से ममता सेन,गुनगुन दास एवम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पुष्पांजली साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।विज्ञान प्रदर्शनी में भी विद्यालय के बच्चे राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया है पूर्व में माननीय विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने इस जर्जर स्कूल को आत्मानंद में परिवर्तित कराकर 87लाख की राशि छत्तीसगढ़ शासन से स्वीकृत कराई थी जिसका उपयोग अधोसंरचना विकास एवम मूलभूत सुविधा मुहैया कराने में की जाएगी श्री जुनेजा ने कार्यक्रम के संबोधन में कहा की देश मे आज बेटियो को पुरस्कृत कर गर्व महसूस कर रहा हु इस स्कूल के प्रत्येक विद्यार्थी में कोई न कोई कला जरूर होती है हमे मेहनत करके उसे निखारने की जरूरत है आपको अपने ऊर्जा को कार्यों में परिवर्तित करने की आवश्यकता है उन्होंने बच्चो को उज्ज्वल भविष्य के शुभकामनाओं के साथ अपना व्यक्तव्य खतम किया इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद कामरान अंसारी, सांसद प्रतिनिधि श्री गुलाब फिरोज, प्राचार्य विद्या सक्सेना, सासिकला दुबे, नंदा पिल्ले, लता चंद्राकर, तारा त्रिपाठी, रीता मंडल, बच्चो के परिजन, समस्त स्टाफ सहित छात्र छात्रा उपस्थित थे।

Check Also

IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत तीनों मामलों की प्रोसिडिंग को किया रद्द

  छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *