विशाल निशान यात्रा और हरमिंदर सिंह रोमी के भजनों के साथ सालासर बालाजी वार्षिक उत्सव की हुई शुरुआत

 

सालासर बालाजी मंदिर का पंचम वार्षिक उत्सव की शुरुआत आज विशाल विशाल निसान यात्रा के साथ शुरू हुई निशान यात्रा दोपहर 3:00 राम मंदिर से शुरू हुई जिसमें बड़ी संख्या में भगतगण शामिल हुए निशान यात्रा श्री राम मंदिर से शुरू होकर सालासर बालाजी मंदिर पहुंची जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए और शाम को हरमिंदर सिंह रोमी के भजनों का रसपान मध्यरात्रि तक भक्तगण द्वारा लिया गया रोमी जी के भजनों से पूरा वातावरण भक्ति में होकर झूम उठा और उन्होंने सालासर बालाजी की महिमा से सबको अवगत कराया।
सालासर बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश गोयल जी वार्षिकोत्सव प्रभारी ईश्वर प्रसाद अग्रवाल प्रचार प्रसार प्रभारी कर्तव्य अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार 16 फरवरी सुबह 9:30 बजे 51 किलो दूध से सालासर बालाजी का अभिषेक किया जाएगा सवामणी प्रसाद 1001 भक्तों के द्वारा 11:00 बजे से लगाया जाएगा साथ ही दोपहर को ५००० भक्तो का महाभंडारा ।छप्पन भोग संध्या 5:00 एवम 151 पूजा थाली से आरती संध्या 6:00 बजे की जावेगी संध्या 7:00 बजे से कोलकाता से देश के ख्याति प्राप्त भजन गायक राज पारीक अपनी प्रस्तुति देंगे बाबा का दरबार कोलकाता के फूलों से वहां के कारीगरों द्वारा सजाया गया है। उज्जैन से पधारे पंडित विशेष रूप से मौली धागा बांधने के लिए पधारे हैं पूरे कार्यक्रम को व्यवस्थित संचालन के लिए सभी समितियां अपना कार्य संपादित कर रही है सवामणी प्रसाद अर्थव्यवस्था पंडाल पूजा भोजन निशान यातायात भजन प्रचार प्रसार फूल आदि सभी समितियां एक दूसरे से सामंजस बनाकर लगातार कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी हुई है

Check Also

IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत तीनों मामलों की प्रोसिडिंग को किया रद्द

  छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *