*136 वे जन्मोत्सव पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

प्रेम प्रकाश पंथ के संस्थापक परम पूज्य आचार्य श्री सतगुरू स्वामी टेऊँराम जी महाराज जी का 136 वे जन्म उत्सव श्री प्रेम प्रकाश आश्रम शैलेंद्र नगर में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है 25 मई से 4 जुलाई तक चलने वाले घर घर चालीसा घर घर मौज में 5 दिवसीय कार्यक्रम के श्री दरबार साहब पर सम्पन्न होगा जिसका शुभारंभ 30 जून से हुआ जिसमे श्रीमद भागवत गीता और श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ के पाठ साहब का आरंभ हुआ आगे के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जय कुमार थोरानी व सीमा नचरानी ने बताया कि 1 जुलाई को गोंदिया महाराष्ट्र से पधारे संत श्री लक्कीराम साई जी का सत्संग होगा और 2 जुलाई को बच्चो के संस्कृतिक कार्यक्रम जिसमे थाली सजाओ और महाआरती का भी कार्यक्रम होगा इसके बाद पूरे चालीसे में जितने भी रविवार आए सभी रविवार पर पुलाव और शरबत और छाछ का वितरण किया गया वैसे ही इस रविवार 3 जुलाई को सुबह 10 बजे से किया जाएगा तथा इस रविवार को 136 जरूरतमंद लोगो को 1 माहभर अनाज भी दिया और सुबह 11 बजे से विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा जो की थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रहेगा कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है तथा थालीसीमिया पीड़ित बच्चे की मदद कर सकता है युवा मंडली के सभी सदस्यों द्वारा रक्तदान किया जाएगा और 4 जुलाई को सुबह सत्संत के पश्चात् विशाल ब्राह्मण भोज का भी आयोजन किया गया है जिसमे रायपुर के लगभग सभी ब्राह्मणों को आमंत्रित किया जाएगा और सायंकाल में 136 केक काटे जायेंगे और 136 वंजनो का भोग भी लगाया जाएगा और इस महोत्सव का समापन किया जाएगा

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *