Shubhangi Atre (अंगूरी भाभी) हो राही है अपने पति से अलग…… बताएं ये वजह

पॉपुलर टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस Shubhangi Atre  की पर्सनल लाइफ इन दिनों ठीक नहीं चल रही । शाादी के 19 साल बाद शुभांगी अत्रे  (अंगूरी भाभी अपने पति पीयूष पूरे से तलाक ले रही हैं। इस खबर को खुद शुभांगी (अंगूरी भाभी) ने बताया है । शुभांगी (अंगूरी भाभी) के मुताबिक, पति से अलग होने का फैसला उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। लेकिन हालात कुछ ऐसे बने कि अब वो दोनों अलग हो रहे हैं।

शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाभी)  ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में कहा- मैं जब भी अंगूरी भाभी के कैरेक्टर में होती हूं तो सब कुछ भूल जाती हूं। मुझे सिर्फ अपने काम से मतलब होता है। शुभांगी (अंगूरी भाभी) ने आगे कहा की – जब मैं टीवी इंडस्ट्री में नई-नई आई थी तो मुझे अपनी पर्सनल लाइफ और काम के बीच तालमेल बिठाने में काफी दिक्कतें का सामना करना पड़ा। लेकिन समय के साथ मैंने संतुलन बनाने की कोशिक की। हालांकि कई बार इसमें बहुत कठिनाई आती है।

पति से तलाक लेने के सवाल पर शुभांगी का कहना है कि मैं अपने काम पर फोकस कर रही हूं। मैं पिछले एक साल से पति से अलग रह रही हूं। ऐसा नहीं है कि मैंने चीजों को सुधारने की कोशिश नहीं की, लेकिन बावजूद इसके हालात कुछ ऐसे बने कि चीजें नहीं ठीक हो पाईं। अब हमने अलग होने का फैसला कर लिया है।  आपको बता दें कि शुभांगी (अंगूरी भाभी) और पीयूष पूरे ने 20 साल पहले 2003 में शादी की थी।

42 साल की शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाभी)  की एक बेटी भी है, जिसका नाम आशी है। आशी अब 16 साल की हो चुकी है। फिलहाल बेटी शुभांगी के साथ ही रहती है। बता दें कि शुभांगी की शादी महज 22 साल की उम्र में ही हो गई थी। शादी के तकरीबन 8 साल बाद उन्होंने बेटी आशी को जन्म दिया था। शुभांगी अत्रे को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। वे स्कूल के दिनों में नाटकों में भी हिस्सा लेती थीं।

शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाभी)   ने एकता कपूर के टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की.. से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। कसौटी जिंदगी की के बाद शुभांगी ने कई पॉपुलर सीरियलों में काम किया। उन्होंने कस्तूरी, चिड़ियाघर, हवन, करम अपना-अपना, अधूरी हमारी कहानी, दो हंसों की जोड़ा, गुलमोहर ग्रैंड, जैसी सीरियल्स में काम किया है।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *