ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 189 का लक्ष्य………

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने की फैसला किया था, ऑस्ट्रेलिया टीम 188 रन पर ढेर हो गई। इस तरह भारत को जीत के लिए 189 रन चाहिए। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए।

इस पर पिच पर चेज करना आसान होता है। भारतीय टीम चार तेज गेंदबाज और दो स्पिन बॉलिंग ऑप्शन्स के साथ उतरी है। इस तरह सिर्फ 5 प्रोपर बैटर भारत के पास हैं और 3 ऑलराउंडर टीम में शामिल हैं, जो अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका ट्रेविस हेड के रूप में लगा। स्टीव स्मिथ दूसरे विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे। मिचेल मार्श ने अर्धशतक जड़ दिया। वे 81 रन बनाकर आउट हुए। मार्नस लाबुशेन अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके। जोश इंगलिस सस्ते में आउट हो गए। कैमरन ग्रीन बोल्ड हो गए। मार्कस स्टोइनिस को शमी ने फंसाया ग्लेन मैक्सवेल ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। शॉन एबट जल्दी आउट हो गए। एडम जैम्पा आखिरी विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *