विधायक विकास उपाध्याय ने चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर पश्चिम विधानसभा के वीर सावरकर नगर वार्ड क्र.01 और शहीद भगत सिंह वार्ड क्र.21 अन्तर्गत विभिन्न स्थानों के मंदिरों एवं घरों में स्थापित ज्योत जंवारा का दर्शन कर श्रीफल भेंट किये।

रायपुर (छत्तीसगढ़)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय की सभी हिन्दू देवी-देवताओं के प्रति आस्था उनके बाल्यकाल से ही प्रारंभ हो गई थी। इसका अद्भूत दृश्य उनके निवास में भगवान शिव-पार्वती जी के भव्य मंदिर एवं श्री हनुमान जी के स्थापित मंदिर से ही देखा जा सकता है। विधायक विकास उपाध्याय ने बीते दिवस ही अपने पश्चिम विधानसभा के समस्त वार्डों में चैत्र नवरात्रि पर ज्योत जंवारा एवं मंदिरो का दर्शन करने के लिए पश्चिम विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेशवासियों को इसकी सूचना दी थी। उसी के अनुरूप आज उन्होंने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वीर सावरकर नगर वार्ड क्र.01 और शहीद भगत सिंह वार्ड क्र.21 अन्तर्गत विभिन्न स्थानों के मंदिरों एवं घरों में स्थापित ज्योत जंवारा दर्शन की प्राप्ति कर श्रीफल चढ़ाकर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की है।

 

विधायक विकास उपाध्याय आज ज्योत जंवारा दर्शन करने सर्वप्रथम वीर सावरकर नगर वार्ड क्र.01 के हीरापुर, अटारी, जरवाय अन्तर्गत विभिन्न घरों एवं मन्दिरों में पहुँचे। तत्पश्चात् शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 21 अन्तर्गत टाटीबंध के साहू पारा, भाटापारा बस्ती के शीतला मंदिर में स्थापित नवदुर्गा माता की ज्योत जंवारा का दर्शन कर श्रीफल चढ़ाये और अपने क्षेत्रवासियों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों की मंगल कामना कर उनके खुशहाली की कामना की है। विकास उपाध्याय ने कहा कि चैत्र नवारात्रि का महापर्व प्रदेश ही नही अपितु पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है, मां दुर्गा को सुख और समृद्धि की देवी कहा जाता है, नवरात्रि के दौरान व्रत रखने और पूरी श्रद्धा से मां दुर्गा की पूर्जा अर्चना करने से मां अपने भक्तो पर प्रसन्न होती है साथ ही उनकी मनोकामनांए पूरी करती है। नवरात्रि के दिनो में लोग अपने घरो में अखंड ज्योति जलाते है और इन नौ दिनो में मां के नौ स्वरुपो की पूजा करते है, नवरात्रि में कलश स्थापना का भी विधान है। आज के ज्योत जंवरा दर्शन में विधायक विकास उपाध्याय के साथ पूर्व पार्षद संदीप साहू, शंकर साहू, प्रीतपाल खैरा, राजू चंदेल, मिनेन्द्र सेन, विजय राजपूत, पवन वर्मा, इंदल यादव, सिनोद रात्रे, हैप्पी वाजवा, जोधा सिंह, पूजा देवांगन, अलीम खान, साजिद खान, कुलदीप मठरू, निप्पी विरदी, नन्दन झा, सुनील तिवारी, गोरखनाथ यादव, पम्मी चोपड़ा, सुखदेव भामरा, शिव श्याम शुक्ला, आशीष शर्मा, सोहन शर्मा, चिन्ताराम साहू, विशाल शाह, राजू चौहान, भागवत यादव, कैलाश साहू, कृष्णा मानिक, खुबीराम साहू, चेतन यादव, भूपेन्दर शेरगिल, राकेश जागड़ा, सौरभ सिंह, मनमोहन गिल सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन व आमजन उपस्थित रहे।

 

 

Check Also

बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *