Breaking news……24 घंटे में कोरोना के 6000 से ज्यादा नए केस…… देश में लग सकता है लॉकडाउन

 कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर देश चिंता बढ़ा दी है। पिछले कई दिनों कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इससे पहले देश में कोरोना धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा था लेकिन मौसम में बदलाव के बीच एकबार फिर से कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने लगी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।

देश में आज कोरोना के 6050 नए केस सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से 14 लोगों की मौत की खबर है। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना के 5335 नए केस सामने आए थे जबकि 6 लोगों की मौत हुई थी। इस तरह पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले में 715 की तेजी दर्ज की गई है जो कल के मुकाबले 13 फीसदी ज्यादा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 6050 नए केस सामने आए। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 14 व्यक्तियों की मौत की खबर है। वहीं इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को 2716 लोग मात देने में कामयाब रहे। देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या उछलकर 28,000 के पार पहुंच गई है। देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 28,303 हो गई है।

देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 45 हजार 104 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 41 लाख 85 हजार 858 हो गया है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 936 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति

  • अभी कुल एक्टिव केस- 25 हजार 587
  • अबतक कुल संक्रमित- 4 करोड़ 47 लाख 45 हजार 104
  • अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 41 लाख 85 हजार 858
  • अबतक कुल मौतें- 5 लाख 30 हजार 936

Check Also

बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *