संस्था अवाम ए हिन्द द्वारा निःशुल्क भोजन सेवा के माध्यम से निरन्तर 1110 दिनों से सैकड़ों गरीब, निर्धन बेसहारों एवं दूर दराज से इलाज कराने आये मरीज के परिजनों को निःशुल्क भोजन मुहैय्या कराया गया

राजधानी की जनहित एवं समाजसेवी संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी, रायपुर द्वारा संस्थापक, मो. सज्जाद खान के नेतृत्व में नियमित रूप से बाटें जा रहे निःशुल्क भोजन वितरण के *1110वें दिन* में बेसहारों, लाचार व्यक्तियों तथा बुजुर्ग महिलाओं, मासूम बच्चों तथा शासकीय डीकेएस अस्पताल में दूर दराज अन्य संभाग, जिला दूर दराज गांव कस्बों से इलाज के लिए आये मरीजों के परिजनों को निःशुल्क गर्म स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया गया।

संस्थापक, मो. सज्जाद खान ने बताया कि मानवता के आधार पर संस्था निरंतर रूप से यह कार्य करते आ रही है एवं लंबे समय से अस्पतालों में इलाज के लिए रुके मरीज हैं तथा आर्थिक तंगी की वजह से भोजन व्यवस्था नहीं कर पाते हैं, इसलिए संस्था द्वारा निःशुल्क भोजन सेवा के माध्यम से उन जरूरतमंदों को नियमित रूप से दोनों वक़्त का गर्म भोजन उपलब्ध करावाया जा रहा है साथ ही वर्तमान में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

इस सेवा कार्य में संस्थापक, श्री मोहम्मद सज्ज़ाद खान के साथ ज़ुबैर खान, योगेश्वर सिन्हा, अनमोल जैन, फराज खान, राजकुमार साहू एवं अन्य सदस्यों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

 

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *