रायपुर से बिलासपुर मार्ग में ब्लैक स्पॉट का किया गया निरीक्षण

यातायात पुलिस रायपुर रायपुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर ब्लैक स्पॉट की पहचान और दुर्घटना रोकने के उपाय के मद्देनजर अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष और एआईजी ट्रैफिक श्री संजय शर्मा ने निरीक्षण कर दुर्घटना को रोकने के लिए उपाय बताया। एआईजी ट्रैफिक श्री संजय शर्मा ने निरीक्षक नीलकंठ वर्मा थाना प्रभारी यातायात भनपुरी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग बिलासपुर रोड पेट्रोलिंग टीम के प्रभारी अधिकारी श्री पिंटू गुप्ता के साथ मुआयना किया और उपायों पर तुरंत काम करने के निर्देश दिए। भनपुरी तिराहा से रायपुर बिलासपुर मार्ग में ग्राम बेमता गड़रिया नाला तक कुल 10 ब्लैक स्पॉट 01. भनपुरी तिराहा से यातायात थाना भनपुरी, 02. व्यास तालाब से वीनू पेट्रोल पंप, 03. धनराज होटल से धनेली बस्ती, 04. लकी मेडिकल स्टोर्स से सिलतरा हाई स्कूल,05. सिलतरा से निकों कंपनी गेट, 06. देवरी से तिवारी ढाबा, 07. देवरी से तारपोंगी बस्ती, 08 . ग्राम बेमता से भूमिया , 09. साकरा से प्रिंस ढाबा एवं 10. गडरिया नाला बेमता का चिन्ह अंकन किया गया है जिन का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण वाहन चालकों का अपने वाहनों पर नियंत्रण न रखना ,ओव्हर स्पीड वाहन चलाना, यातायात नियमों का पालन नहीं करना मुख्य कारण है, जिस पर रोकथाम हेतु सर्वप्रथम हाईवे एवं ब्लैक स्पॉट स्थल के किनारे स्थित ग्रामों में यातायात जागरूकता हेतु ग्राम चौपाल लगाने , यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर प्रवर्तन की कार्यवाही करने यातायात पुलिस रायपुर को निर्देश दिए एवं राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को सड़क दुर्घटना में रोकथाम हेतु ब्लैक स्पॉट स्थित चौक चौराहों के संपर्क मार्गों में वाहनों की स्पीड नियंत्रण हेतु रंबल स्ट्रिप (ब्रेकर) का निर्माण करना , कैट आई, संकेतक बोर्ड एवं भनपुरी से लेकर सांकरा तक प्रकाश की व्यवस्था करने निर्देश दिए।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *