आरंग – विधानसभा का चुनाव को कुछ माह ही शेष है। विधान सभा आरंग में आम आदमी पार्टी सत्ता परिवर्तन एवं बदलाव के लिये कमर कस तैयारी कर रही है। सघन जन संपर्क की शुरुआत परमानंद जांगड़े नेता आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में विधान सभा आरंग के नगर पालिका चंदखुरी श्री राम जी के ननिहाल माता कौशिल्या की पावन नगरी से शुरुआत की दूसरे दिन नगर पालिका मंदिर हसौद में जन संपर्क कर नागरिकों से एक मौक़ा केजरीवाल को लेकर आहवान किया।
आम आदमी पार्टी बूथ वार्ड ग्राम कमेटी के संगठन विस्तार पर ज़ोर शोर से भी तैयारी कर रहे है। परमानंद जांगड़े नेता आम आदमी पार्टी ने कांग्रेश भाजपा की भ्रष्ट एवं निकम्मी सरकार पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की आम जनता दोनों सरकारों के झूठी मायाजाल को जान चुकी है। दोनों सरकार के अंहकार को तोड़ने कमर कस ली है। इस बार एक मौक़ा केजरीवाल के नाम आम आदमी पार्टी को छत्तीसगढ़ में मौक़ा देगी। जिसको लेकर जन जागरूकता के लिये जन समर्थन हेतु
जन संपर्क अभियान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शुरू कर दी है। जो चुनाव तक चलेगी। कार्यकर्ता
आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यों को जिसमें गुणवत्ता युक्त आधुनिक उन्नत शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा जो निजी स्कूल अस्पताल से कही अच्छी सुविधा आम आदमी पार्टी की सरकार आम जन जन को उपलब्ध करा रही है। महिलाओं को फ़्री यात्रा बुजुर्गों को फ़्री तीर्थ यात्रा प्रत्येक महिलाओं को मासिक पेंशन 1000 रुपये बुजुर्गों एवं असहाय लोगो को मासिक पेंशन 2500 रुपये बेरोज़गारी भत्ता ग्रेजुएशन 5000 पोस्ट ग्रेजुएशन 7500 फ़्री बिजली फ़्री पेयजल उन्नत नागरिक सुविधा सहित रोज़गार के समुचित प्रबंध आम जनता को दी जा रही सुविधा मात्र आम आदमी पार्टी की एकमात्र आप की सरकार दिल्ली एवं पंजाब में आम जनता को दे रही है।
सघन जन संपर्क अभियान में श्री परमानंद जांगड़े डागेश्वर भारती संजय टंडन जितेंद्र टंडन देवेंद्र बंजारे प्रीत सोनी संदीप चेलक पवन साहू सुशील मनहरे अजय ,टीकम रात्रे ,किशन यादव नरेंद्र टंडन आदि कार्यकर्ताओं ने सघन जन संपर्क अभियान में सहभागीता प्रदान किया।
Tags आम आदमी पार्टी परमानंद जांगड़े
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …