इंडियाज़ गॉट टैलेंट आपके टैलेंट को पंख लगा देगा और आपको अपनी कला के लिए दुनिया भर में पहचान मिलेगी” – जज बादशाह ने अबूझमाड़ ग्रुप से कहा

‘विजयी विश्व हुनर हमारा’ का जज़्बा जगाते हुए, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का टैलेंट रियलिटी शो, इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीज़न 10, 29 जुलाई को रात 9:30 बजे प्रीमियर के लिए तैयार है। ‘हुनर’ पर रोशनी डालते हुए, इस शो में बेमिसाल कलाकार इस प्रतिष्ठित मंच पर अपना अनोखा टैलेंट लेकर आएंगे। गोल्डन बज़र पाने और मुकाबले में अपनी जगह बनाने के लिए इन प्रतिभागियों को जजों की तिकड़ी – शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, किरण खेर और बादशाह को इम्प्रेस करना होगा।

इस शो में छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ सीनियर और जूनियर ‘हुनर’ का बेमिसाल प्रदर्शन करेंगे। बेहद कुशल एथलीट्स के इस समूह ने मल्लखंब की प्राचीन कला में महारत हासिल करने के लिए कई साल समर्पित किए हैं। इस प्राचीन खेल में अपनी जबर्दस्त परफॉर्मेंस के साथ यह कमाल का ग्रुप दर्शकों को चकित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

उनके एक्ट से प्रभावित होकर जज बादशाह ने कहा, “मैंने पिछले सीज़न में पहली बार मल्लखंब को लाइव देखा था और अब, मैं आपके ग्रुप के साथ फिर से उसी जादू का अनुभव कर रहा हूं। मेरा मानना है कि अबूझमाड़ ही भविष्य है। मुझे यकीन है कि इंडियाज़ गॉट टैलेंट आपके टैलेंट को उड़ान भरने के लिए पंख लगाएगा और आपको अपनी कला के लिए दुनिया भर में पहचान मिलेगी। मैं आपके टैलेंट से हैरान हूं और जिस आत्मविश्वास के साथ इस ग्रुप ने मल्लखंब का प्रदर्शन किया, वो शानदार है।”

इसके अलावा, बादशाह उनके गांव को एक टेलीविजन सेट गिफ्ट करने का भी वादा करेंगे ताकि सभी गांववाले अपनी फेवरेट टीम को स्क्रीन पर देख सकें और प्रेरित हो सकें। इतना ही नहीं, ये ग्रुप बादशाह को ‘गौर मुकुट’ से भी सम्मानित करेगा।

जहां अबूझमाड़ सीनियर और जूनियर, बादशाह को इम्प्रेस करने में कामयाब रहे, वहीं क्या वे शिल्पा शेट्टी और किरण खेर को भी इम्प्रेस कर पाएंगे?

जानने के लिए देखिए ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीज़न 10’, हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर!

Check Also

बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *