आधी रात्री शराब पीकर गाडी़ चलाने वालों पर कार्यवाही करवाने आई.जी.उतरे सड़क पर हुई ताबड़तोड़ कार्यवाही

रायपुर पुलिस स्वतंत्रता दिवस पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु असामाजिक तत्वों , संदिग्ध व्यक्तियों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने पुलिस महानिरीक्षक रेंज रायपुर श्री रतनलाल डांगी ने जिला पुलिस को निर्देशित किया गया।

इसी तारतम्य में दिनभर चले अभियान में विभिन्न यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से एक ही रात में 350000₹ समन शुल्क परिशमन किया गया एवं रात्रि में 12 से 2 बजे के बीच पुलिस महानिरीक्षक द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर नशे की हालत में वाहन चलाने के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्र में चेक पॉइंट लगवा कर कठोर कार्यवाही करवाई गई, जिसमें कुल 25 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर प्रकरण माननीय न्यायालय भेजा गया, आज दिन भर चले विभिन्न कार्यवाही से असामाजिक तत्वों एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों में हड़कंप मचा रहा , वहीं आम नागरिकों में इस कार्यवाही को लेकर दिनभर चर्चा रही और आईजी के द्वारा चलाए गए इस अभियान की भरपूर सराहना हुई। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा चलाए गए विशेष अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *