सुष्मिता सेन ने कहा ताली बजाऊंगी नहीं बजवाऊंगी

हिंदुस्तान न्यूज़ 24 / सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘ताली का ट्रेलर रिलीज हो गया है। काफी वक्‍त से यह सीरीज सुर्खियों में है। ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत के जीवन पर बेस्‍ड इस सीरीज में सुष्मिता का किरदार गणेश से ‘गौरी’ बनीं एक ट्रांसजेंडर के दर्दनाक सफर को बयां करता है। करीब 2 मिनट का ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है। ट्रेलर देखकर पता चलता है कि सुष्मिता ने अपने किरदार को कितने दमदार तरीके से निभाया है।

ट्रेलर के एक डायलॉग में ट्रांसजेंडर ‘गौरी’ बनीं सुष्मि‍ता कहती हैं- जिस देश में कुत्तों तक का सेंसेज होता है, लेकिन ट्रांसजेंडर्स का नहीं, ऐसे देश में लोगों के बीच जीना बेहद डरावनी चीज है। ट्रेलर से पता चलता है कि ‘ताली’ में ‘गौरी’ की जिंदगी और उसके संघर्ष को दिखाया गया है।

बचपन के ‘गणेश’ से जब क्‍लास टीचर पूछती है कि वह बड़े होकर क्‍या बनना चाहता है, तो वह जवाब में कहता है- मुझे तो मां बनना है। टीचर उसे डांटते हुए कहती है कि मर्द कभी मां नहीं बनते। ट्रेलर दिखाता है कि गणेश खुद को लड़के के रूप में नहीं देखता। बड़े होकर वह गहन सर्जरी से गुजरकर ट्रांसजेंडर बनने का फैसला करता है।

‘गौरी’ बनने के बाद जब वह देखता है कि ट्रांसजेंडर्स को कितनी परेशानियों से जूझना पड़ता है, तो वह उनके हक के लिए लड़ने का फैसला करता है। मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचता है, जहां ट्रांसजेंडर्स को उनके कानूनी हक मिलने की अदालती लड़ाई भी इस वेब सीरीज में देखने को मिलेगी।

ट्रेलर से यह साफ हो जाता है कि ‘ताली’ सुष्मिता सेन के करियर की एक और बेहतरीन वेब सीरीज होने वाली है। हॉटस्‍टार पर आई ‘आर्या’ में हम उनका जानदार अभिनय पहले ही देख चुके हैं। ‘ताली’ को जियो सिनेमा पर स्‍ट्रीम किया जा सकेगा। इसे 15 अगस्‍त को रिलीज किया जाएगा। खास यह है कि इस वेब सीरीज को फ्री में देखा जा सकेगा।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *