मोर महापौर मोर द्वार आठवें दिन इंदिरा गांधी वार्ड में 231 एवं तात्यापारा वार्ड में 469 कुल 700 मामले तत्काल निराकृत, आठ दिनों में 16 वार्डो में 3864 मामले निराकृत

0 सुनने में दिक्कत थी, 65 वर्षीय देवानंद साहू को महापौर एवं उत्तर विधायक ने तत्काल श्रवण यंत्र दिलवाया, प्रिती यादव को ई रिक्षा की चाॅबी प्रदत्त की 0
0 जोन 3, 4,, 5, 6, 7, 10 की स्वच्छता दीदियों को रेनकोट प्रदत्त किये 0
0 उत्तर विधायक ने वार्ड 37 के विष्वकर्मा चैक के पास एवं संतोषी मंदिर के पास सामुदायिक भवन बनाने विधायक निधि से 10 लाख देने एवं महापौर ने रामसागर पारा श्री हनुमान मंदिर के समीप भवन बनाने महापौर निधि से 2 लाख देने की घोषणा की 0
0 वार्ड 27 में निगम कर्मचारी श्रीमती श्वेता षिंदे को आॅल इंडिया सिविल सर्विसेस हाॅकी टुर्नामेंट में कांस्य पदक जीतने पर महापौर एवं उत्तर विधायक ने सम्मानित किया, महिलाओं को गैस कार्ड व चुल्हा उज्जवला योजना में दिया गया, मोर जमीन मोर मकान में मकान बनाने भवन अनुज्ञा पत्र वितरित किये गये 0
0 6 जुलाई को सुभाष नगर सामुदायिक भवन एवं कर्मा चैक रामनगर सामुदायिक भवन में शिविर 0

रायपुर – मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत आठवें दिन का पहला शिविर निगम जोन 2 के इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 27 के लायंस क्लब हाल गुरू नानक चैक एवं दूसरा शिविर जोन 7 के तात्यापारा वार्ड क्रमांक 37 के रामसागर पारा स्थित माता बम्लेष्वरी सामुदायिक भवन में लगाया गया। दोनों वार्ड के शिविर में पहुंचकर महापौर श्री एजाज ढेबर ने रायपुर उत्तर विधायक एवं छ.ग. राज्य गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा, निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, एमआईसी सदस्य सर्वश्री सुन्दरलाल जोगी, अजीत कुकरेजा, सतनाम सिंह पनाग, रितेश त्रिपाठी, आकाश तिवारी, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेष चन्नावार, श्रीमती अंजनी राधेष्याम विभार, जोन 7 अध्यक्ष श्री मनीराम साहू, वार्ड पार्षद सर्वश्री तिलक राम पटेल, उत्तम साहू, अनवर हुसैन, एल्डरमेन श्री अफरोज अंजुम, श्री शमषुल हसन नम्मू, श्री सुनील भुवाल, अपर आयुक्त श्री अभिषेक अग्रवाल, जोन कमिश्नरगणों, कार्यपालन अभियंताओं, निगम अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में नागरिकों की समस्याएं सुनीं एवं उनका हरसंभव तरीके से त्वरित निदान अपने सामने मिनटों में करवाया। वार्ड क्रमांक 27 के षिविर में पहुंचते ही महापौर श्री एजाज ढेबर ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर जनता के मध्य अपना अभियान प्रारंभ किया। वार्ड 27 के तहत मांगड़ा पारा गौरा चैरा के पास की बस्ती के निवासी 65 वर्षीय श्री देवानंद साहू आये, उन्हें सुनने में दिक्कत थी। यह जानकारी मिलते ही महापौर श्री एजाज ढेबर एवं रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने संबंधित समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देषित कर तत्काल उनके लिए श्रवण यंत्र बुलवाकर उन्हें प्रदत्त किया। देवानंद साहू की सुनने की दिक्कत श्रवण यंत्र लगाये जाने पर दूर हो गई। उन्होने इस हेतु महापौर एवं उत्तर विधायक को हार्दिक धन्यवाद दिया। महापौर एवं उत्तर विधायक ने वार्ड 27 के षिविर में प्रिती यादव को ई रिक्षा ऋण योजना में ई रिक्षा की चाॅबी प्रदत्त की। इस पर प्रिती यादव ने महापौर उत्तर विधायक एवं वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य श्री सुरेष चन्नावार को हार्दिक धन्यवाद दिया। वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य श्री सुरेष चन्नावार द्वारा जनजागरण अभियान चलाये जाने के बाद वार्ड 27 के मोर महापौर मोर द्वार षिविर में 19 नागरिको ने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के काउंटर पर जाकर कोविड टीका लगवाया।
इसी प्रकार जोन 7 के तात्यापारा वार्ड क्रमांक 37 के पार्षद व एमआईसी सदस्य श्री रितेष त्रिपाठी के प्रयासों के फल स्वरूप मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट में वार्ड के 50 नागरिको ने पहुंचकर चिकित्सको से निःषुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर परामर्ष व दवाईयां प्राप्त की । षिविर में नगर निगम मुख्यालय के सामान्य प्रषासन विभाग में सहायक ग्रेड 3 श्रीमती श्वेता षिंदे को भोपाल में विगत 20 से 30 जून के दौरान हुई अखिल भारतीय सिविल सर्विसेस हाॅकी स्पर्धा में भाग लेकर अच्छा प्रदर्षन कर कांस्य पदक जीतने की उपलब्धि को सराहते हुए महापौर श्री एजाज ढेबर एवं उत्तर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा सहित एमआईसी सदस्यों ने डीडी नगर निवासी निगम कर्मचारी हाॅकी खिलाडी श्रीमती श्वेता षिंदे को सम्मानित किया। जोन 3,4,5,6,7,10 की स्वच्छता दीदियों को बरसात के दौरान कर्तव्य निर्वहन लगातार अच्छी तरह करने के उद्देष्य से निगम स्वास्थ्य विभाग की ओर से महापौर उत्तर विधायक, एमआईसी सदस्यों ने रैन कोट प्रदान किया। उज्जवला योजना के तहत वार्ड 37 निवासी श्रीमती अनुसुईया कामडे, ओमेष्वरी साहू, श्रीमती अंजली दुबे, श्रीमती अष्वनी साहू को महापौर, उत्तर विधायक, वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य ने गैस चुल्हा व कार्ड प्रदत्त किया। शहनाज हुसैन, रामकुमार वर्मा, लक्ष्मी विष्वकर्मा, लीला सूर्यवंषी, श्रीमती कृष्णा विष्वकर्मा, सावित्री वर्मा, अनंत कुमार विष्वकर्मा, ओंकार विष्वकर्मा, सुमेरी राम साहू, ठाकुर राम साहू, गीता बाई धुव, सावित्री चंद्रवंषी, सावित्री निर्मलकर सहित अन्य पात्र महिलाओं को मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत मकान बनवाने भवन अनुज्ञा पत्र महापौर उत्तर विधायक पार्षद व एमआईसी सदस्य ने प्रदत्त किये।
महापौर श्री एजाज ढेबर ने वार्ड 37 में जनता की मांग पर रामसागरपारा माता बम्लेष्वरी मंदिर के समीप प्राचीन श्री हनुमान मंदिर के सामने जन उपयोग हेतु व्यवहारिक आवष्यकता व उपलब्धता अनुसार भवन बनाने महापौर निधि से 2 लाख रू. देने की मंच से घोषणा की। रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने जनता की मांग पर वार्ड 37 में विष्वकर्मा चैक के समीप एवं संतोषी मंदिर के पास जनउपयोग हेतु शीघ्र सामुदायिक भवन बनाने 5-5 लाख कुल 10 लाख रू. उत्तर विधायक निधि मद से देने की घोषणा मंच से की। षिविर में निवाज फातिमा को आयकर विभाग से निर्मित ई पेन कार्ड प्रदत्त किया गया। महापौर श्री एजाज ढेबर ने नागरिको की मांग पर वार्ड 37 में रामसगरी तालाब के समीप नाला, पुलिया पर ढलाई का कार्य तत्काल प्रारंभ करने के निर्देष संबंधित जोन अधिकारी को दिये। एमआईसी सदस्य व वार्ड पार्षद श्री रितेष त्रिपाठी ने जोन 7 उपअभियंता को वार्ड में पानी की समस्या दूर करने 1 लाख रू. की नई स्वीकृत पाईप लाईन तत्काल वार्ड के संबंधित क्षेत्र में जनता को राहत दिलवाने बिछाने के निर्देष मंच से महापौर श्री एजाज ढेबर के आदेषानुसार दिये।
इंदिरा गांधी वार्ड एवं तात्यापारा वार्ड में आज के षिविर में इन दोनों वार्डों में कुल 779 आवेदन शिविर में मिले, जिनमें से 700 आवेदन तत्काल निराकृत कर दिये गये। 207 आय प्रमाण पत्र, 98 आयुष्मान कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये। वार्ड 37 तात्यापारा वार्ड के षिविर में 60 पात्र लोगो को जाति प्रमाण पत्र, 50 लोगो को निवास प्रमाण पत्र तत्काल बनाकर दिये गये। वार्ड में नागरिको द्वारा की गई षिकायत पर 10 भिन्न स्थानों में नाली सफाई तत्काल करवायी गयी एवं 5 स्थानों से तुरंत कचरा उठवाया गया। मोर महापौर मोर द्वार अभियान के तहत अब तक विगत 27 जून से आज 5 जुलाई तक 8 दिनों में 16 वार्डो में लगाये गये षिविर में कुल 4387 आवेदन प्राप्त हुए है । जिसमें 3864 आवेदनों को तत्काल निराकृत किया गया है। दस्तावेज पूर्ण न होने पर 10 आवेदन अस्वीकृत किये गये है। 513 आवेदनों को निदान हेतु प्रक्रिया में लिया गया है । जिसमें 318 आवेदन मतदाता परिचय पत्र बनाने के सम्मिलित है। 1022 लोगो को आय प्रमाण पत्र, 688 लोगो को आयुष्मान कार्ड, 260 लोगो को नया आधार कार्ड, 30 लोगो को वेंडर कार्ड, 41 लोगो को बैंक लिंकेज, 29 लोगो को नया नल कनेक्षन, नल कनेक्षन को 19 स्थानों पर तत्काल सुधारा गया है। 222 लोगो को नया नया श्रमिक कार्ड, 224 लोगो को नया राषन कार्ड दिया गया है। विद्युत विभाग ने 14 नये लाईट लगाये हैं। 19 स्थानों पर स्ट्रीट लाईट सुधारे है। 49 स्थानों पर नाली की तत्काल सफाई करवायी गयी है। 13 स्थानों से कचरा तत्काल उठाया गया है। पी.एम. स्वनिधि प्रोफाईलिंग योजना में 49 प्रकरण स्वीकृत हुए है। 127 जाति प्रमाण पत्र, 137 निवास प्रमाण पत्र, 37 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, 2 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, सहित प्रधानमंत्री आवास योजना में 29 आवेदन एवं पेंषन योजनाओं में 25 आवेदन स्वीकृत किये गये है। षिविर में राशन कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये। इस तरह एक पंडाल के नीचे आमजनों को विविध शासकीय योजनाओं का तत्काल वांछित लाभ दिलवाया गया। महापौर श्री एजाज ढेबर ने लोगों की भीड़ को देखकर जनसुविधा हेतु आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड के स्टाल में सभी दस्तावेज देखकर टोकन देकर कार्य करने के पुनः निर्देश दिये, ताकि लोगों को असुविधा ना होने पाये। दोनों वार्डों के 22 नागरिकों ने महापौर को फोन पर जनसमस्या बताई, जिनका तत्काल परीक्षण कर त्वरित समाधान करने के महापौर ने निर्देश दिये। महापौर श्री एजाज ढेबर वार्ड 27 व 37 के शिविर के एक पंडाल में लगाये गये सभी विभागों के जनसमस्या निवारण षिविर में प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण करते रहे एवं कार्य की माॅनिटरिंग स्वयं करके लोगो से समस्याएं पूछकर उनका त्वरित निराकरण अपने समक्ष अधिकारियों को बुलाकर निर्देशित कर प्रशासनिक तौर पर सुनिश्चित करवाते रहे, जिससे दोनों वार्ड के रहवासियों को तत्काल राहत प्राप्त हुई।
6 जुलाई 2022 बुधवार को नगर निगम जोन 2 के हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्रमांक 36 के सुभाष नगर सामुदायिक भवन में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं जोन 7 के संत रामदास वार्ड क्रमांक 25 के कर्मा चैक राम नगर सामुदायिक भवन में मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत नौवें दिन दोपहर 2ः30 बजे से संध्या 5ः30 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जायेगा। इसके पूर्व महापौर श्री एजाज ढेबर शिविर दिवस दिनांक 6 जुलाई 2022 बुधवार को निर्धारित समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक फोन नंबर 9111666201 अथवा 9301953201 पर हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड एवं संत रामदास वार्ड के रहवासी लोगों से जनसमस्या एवं सुझाव को लेकर वार्ड के संबंध में सीधे चर्चा कर जनसमस्या और सुझाव प्राप्त करेंगे ।

Check Also

नुआखाई पर्व पर छत्तीसगढ़ में स्थानीय अवकाश की घोषणा, उडिया समाज में हर्ष – पुरन्दर मिश्रा

  रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य, जो उडिया बाहुल्य प्रदेश के रूप में जाना जाता है, अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *