पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक बढ़ते अपराध दिखाया आक्रोश।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने खुज्जी विधानसभा के विधायक छन्नी साहू पर हुए हमले पर कड़ी निंदा व्यक्त करते हुए कांग्रेस सरकार पर आक्रोश दिखाया। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से छत्तीसगढ़ का नाम गुंडाराज, जंगलराज एवं आतंकगढ़ के नाम से जाना जाने लगा है आज प्रदेश में हालात इस कदर हो चुके हैं कि सत्ता पक्ष के “महिला” विधायक भी सुरक्षित नहीं है सरकार महिला सुरक्षा के और विकास के समान अवसरों की डींगे हांककर रायता फैलाता रहती हैं खुज्जी विधानसभा में विधायक पर चाकू से हमला प्रदेश की कानून-व्यवस्था एवं उनके झूठे दावों को पुरी तरह से धज्जियाँ उड़ाती है। अपराधी तत्व खुले आम हथियार लेकर ना सिर्फ़ घूम रहे हैं बल्कि बेख़ौफ़ होकर महिला विधायक पर हमला कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन का कोई अता-पता नहीं है? श्री कौशिक ने कहा कि प्रदेश के हर इलाके में महिलाओं का आत्मसम्मान इतना लहूलुहान हो रहा की अब वे या तो पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं फिर आत्महत्या करने करने की मन: स्थिति में आने का विवश हो रहे हैं ऐसे भयंकर हालात में भी प्रदेश सरकार बेहतर शासन के दावे करने में जरा भी लज्जा अनुभव नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह हमला विधायक छन्नी साहू पर नहीं छत्तीसगढ़ की सवा करोड़ बहन-बेटियों पर है। जो सरकार अपने विधायक की सुरक्षा नहीं कर सकती, वो छत्तीसगढ़ की सवा करोड़ बहू-बेटियों की क्या रक्षा कर पायेगी? ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का एक मिनट भी अधिकार नहीं है।

उन्होंने कहा कि अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि अब विधायक जन प्रतिनिधि, सुरक्षाकर्मी, व्यापारी, नेता कोई सुरक्षित नहीं है। अपराधी किसी को नहीं छोड़ रहे हैं। अपराधी अब राह चलते चाकूबाजी और गोलीबारी कर लोगों पर हमला कर रहे हैं इससे स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ में सरकार जैसी कोई संस्था रह ही नहीं गई है। सरकार के नाम पर एक ऐसा ढांचा खड़ा हुआ है जिसमें चेतना शक्ति और संवेदना नहीं है छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है और राज्य में गुंडाराज कायम हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह घटना पहली ऐसी घटना नहीं है इससे पहले भी सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी को सारे गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया था अब विधायक पर चाकू से हमला किया जा रहा है तो आम जनता के सुरक्षा की गारंटी कौन दे सकता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ को अपराधी तत्वों के हवाले कर दिया है पूरे प्रदेश में कहीं भी कोई भी सुरक्षित नहीं है छत्तीसगढ़ में कानून राज नहीं बल्कि अपराधियों व माफियाओं का राज चल रहा है।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *