मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम एवं मितानित सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर नगर पंचायत पथरिया में नेहरू युवा केन्द्र बिलासपुर द्वारा आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में शामिल हुए, इस मौके पर मिट्टी कलश में इक्कठा कर पंच प्रण का शपथ दिलाया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 2047 में जब देश आजादी का शताब्दी महोत्सव मना रहा होगा, तब हर राष्ट्रभक्त भारतीय के मन में भारत को समर्थ, सशक्त और दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति के रूप में देखने की इच्छा होगी। हर भारतीय देश को दुनिया का नेतृत्व करते हुए देखने की इच्छा रखता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए भारत की 140 करोड़ की आबादी को आगामी 25 वर्ष की एक विस्तृत कार्ययोजना के साथ आगे बढ़ने का एक अवसर दिया है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सोच है कि जिन्होंने भी देश की आजादी में अपनी कुर्बानी दी या जो भी जवान देश की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए उनके नाम से दिल्ली में एक बगीचा बने। उसमें पूरे देशवासियों का सहयोग रहे।

इसी सोच के तहत देश के अलग-अलग कोनों से मिट्टी संग्रहित कर दिल्ली भेजा जा रहा है। इसके अलावा अलग-अलग जगहों के पेड़ भी दिल्ली में उसी बगीचा में जो स्मारक के तौर पर बन रहा है उसमें लगाया जाएगा। उन्होंने ने कहा कि आज भारत चांद पर पहुंच गया है। सूर्य भगवान पर भी भारत पहुंचने वाला है, इन सब से कैसे आगे जीवन में सुधार हो कैसे इन सब से लाभ मिले इसका फायदा आगे चलकर होगा।

श्री कौशिक ने सभी लोगों से एक-एक चुटकी मिट्टी देने की अपील की और कहा कि यह मिट्टी देश के प्रति मर मिटने वाले जवानों के शहादत के याद में बगीचा (स्मारक) के निर्माण के काम में आएगा। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने मितानिनों के मांग अनुसार 10 लाख रु लागत समुदायिक भवन दिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण एवं आमजन उपस्थित हुए।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *