रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के संतोषी नगर में स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में नौनिहाल के चेहरे की ख़ुशी कार्यक्रम के तहत सुशील सन्नी अग्रवाल, अध्यक्ष,छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल पहुँच कर बच्चों के साथ कुछ महत्वपूर्ण पल बिताये और सभी स्कूली बच्चो को जो बिना जूते मोजे के नंगे पैर स्कूल आते थे उन सभी श्रमिक के बच्चो को जूता मोजा और उपहार भेट किया।
उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खुशियों से खिल उठे। इस अवसर पर अग्रवाल ने शहर के कई स्कूल मे जहाँ गरीब और जरूरतमंद परिवार के बच्चे पढते है उन तक हर संभव मदद पहुंचाने का वादा भी किया व बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की सदैव अपने गुरुजनों एवं माता पिता की बात सुननी चाहिए क्योंकि उनके बताए रास्ते पर चलकर ही हम आगे बढ़ते हैं, गुरु ही हमारे सच्चे पथ प्रदर्शक हैं।
अग्रवाल ने बच्चों के साथ अपनी अपने बचपन की यादें साझा किए और नौनिहालों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिए। इस अवसर पर नवीन चंद्राकर, मनोज पाल, कमलेश नथवानी, सैय्यद हसन आबिदी, विजेंद्र सोनवानी, दिकेश्वरी सिन्हा, हेमलता नागदेव सहित भारी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहे।