पौने पांच वर्ष से संजीवनी एक्सप्रेस और महतारी एक्सप्रेस की सुविधा से भोले-भाले आदिवासी, ग्रामीण वंचित है – शालिनी राजपूत

रायपुर।  भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत ने छत्तीसगढ़ में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का ढिंढोरा पीटा जाता है पर हालात बद से बदतर हैं। श्रीमती राजपूत ने कहा कि संजीवनी एक्सप्रेस और महतारी एक्सप्रेस की सुविधा से आज भी भोले-भाले आदिवासी, ग्रामीण वंचित है। जहां गंभीर रूप से व गर्भवती महिलाओं को इलाज नहीं मिलने से उनकी मौत भी हो जाती है।

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती राजपूत ने कहा कि भानुप्रतापपुर के घोठा की मितानिन गांव की गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए भानप्रतापपुर अस्पताल लाने संजीवनी और महतारी एक्सप्रेस के नंबरों पर कॉल करती रहीं, पर जब उनको लेने कोई वाहन नहीं पहुंचा तो विवश होकर वह अपने साथ पैदल ही गर्भवती महिलाओं को साथ लेकर करीब 8 किलोमीटर दूर भानुप्रतापपुर अस्पताल पहुंचीं।

इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा? श्रीमती राजपूत ने कहा कि आज भी आदिवासी अंचल में प्रसव पीड़ा से व्याकुल महिला या फिर आपात स्थिति में मरीज को खाट पर या अन्य साधन से लोग अस्पताल लाने मजबूर होते हैं। श्रीमती राजपूत ने भूपेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों को विकसित कर लाखों रुपये खर्च कर हमर अस्पताल में बनाने का काम पिछड़ गया है।

आज स्थिति ये हो गई है कि आधे–अधूरे स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त चिकित्सा सुविधा और दवाई नहीं होने के बाद भी चिकित्सक किसी तरह मरीजों का इलाज करने विवश हैं।  राजपूत ने कहा कि भूपेश सरकार में घोटाले, कमीशन और करप्शन चल रहा है। सरकार खुद अपनी पीठ थपथपा रही है। जनता को स्वास्थ्य सेवा केवल कागजों पर ही मिल रही है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि अहंकार में डूबी भूपेश सरकार अपने मंत्रियों की बात नहीं सुन रही है।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *