Janjgir News: कबाड़ी सहित 7आरोपी गिरफ्तार पिकअप वाहन सहित लाखो का सामान जप्त

जांजगीर-चाम्पा की पंतोरा पुलिस ने लैंको पॉवर प्लांट में डकैती करने वाले 7 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस आरोपियों के कब्जे से ढाई टन एल्युमिनियम तार, 7 नग माउस एल्युमिनियम तार, घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन, बाइक, 2 ऑक्सीजन सिलेंडर एवं 2 गैस सिलेंडर और बिक्री के 2 लाख 10 हजार नगदी रकम कुल 15 लाख 22 हजार जब्त किया है।

पहले भी दे चुके हैं घटना को अंजाम

बता दें कि 1 माह पहले भी इन 7 आरोपियों ने पहले भी लैंको पॉवर प्लांट में तार चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। सभी आरोपी कोरबा जिले के रहने वाले हैं। दरअसल, लैंको पॉवर प्लांट के सिक्योरिटी अफसर मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि केराकछार पतरापाली के जंगल में सिक्योरिटी गार्ड को डरा धमकार प्लांट के माउस कंडक्टर एल्युमिनियम एवं तार को आरोपी राज विश्वकर्मा, एजाज मेमन, साहिल अंसारी एवं उसके अन्य साथियों के द्वारा लूटपाट कर भाग रहे थे, जिन्हें तार सहित चोरी करते पकड़े जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

घटना में फरार मुख्य तीन आरोपियों के बारे में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली। आरोपी ओमप्रकाश साहू, अजय साहू उर्फ रिंकू, रवि वैष्णव को कोरबा से गिरफ्तार किया गया। वहीं सामान खरीदने वाले कबाड़ी मदन अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

 

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *